Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Raksha Bandhan Wishes: Wish Rakhi with messages facebook status watsapp SMS photos shayari images

Happy Raksha Bandhan Wishes : प्यार भरे मैसेज, SMS, स्टेटस, फोटो के साथ सभी को दें रक्षा बंधन की शुभकामनाएं

  • Raksha Bandhan Wishes in Hindi: रक्षा बंधन का पर्व आपके जीवन में प्यार बढ़ाए। भाई-बहन के इस त्योहार पर इन खूबसूरत शायरी, मैसेज और बधाइयों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रक्षा बंधन की बधाई दें।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 08:48 AM
share Share
Follow Us on

Happy Raksha Bandhan Wishes 2024 : इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाइयों को तिलक करती हैं और कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं। रक्षा बंधन के इस खास मौके पर आपके घर में सुख और समृद्धि में वृद्धि हो। रक्षाबंधन आपके जीवन में तरक्की और उमंग लाए। रक्षा बंधन पर इन खूबसूरत शायरी, मैसेज और बधाइयों से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रक्षाबंधन की बधाई दें।

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुख में साथ रहना,

जीवन की खुशियां हैं तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

 

 

रेशम की डोरी फूलो का हार, सावन में आया राखी का त्यौहार,

बहन की ख़ुशी में भाई की ख़ुशी है, देखो दोनों में कितना है प्यार।

 

 

मैं खुशनसीब हूँ जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,

तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।

 

 

खुशकिस्मत होती है वो बहन,

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

रक्षाबंधन

 

रक्षाबंधन का त्योहार है,

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

और बंधा एक रेशम की डोरी में,

भाई-बहन का ये प्यार है। 

हल्दी है तो चन्दन है,

राखी है तो रिश्तों का बंधन है,

“हैप्पी रक्षा बंधन”

Happy Raksha Bandhan 

 

 

बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है,

तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात मांगा है !

रंग-बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई है,

खुशियों की सौगात लेकर,

बहना राखी बांधने आई हैं !

 

 

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक

भाइयों को बहनों का प्यार मुबारक

रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,

सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक !

तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा बंधन है,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती ही रक्षा बंधन है !

 

 

भैया तुम जियो हजारों साल,

मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौंछार,

यही दुआ करते हैं हम बार-बार !

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा !

Happy Raksha Bandhan

अगला लेखऐप पर पढ़ें