Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Raksha Bandhan Wishes 2024 Rakhi greetings quotes sms and message in hindi

Raksha Bandhan Wishes 2024: 'रेशम की डोरी फूलों का हार...!', रक्षाबंधन की इन 10 चुनिंदा SMS से भेजें बधाई

  • Happy Raksha Bandhan Wishes: देश भर में राखी के त्योहार की धूम है। यह त्योहार भाई-बहन की एकता व प्रेम का प्रतीक है। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेजें रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 08:45 AM
share Share
Follow Us on

Raksha Bandhan 2024 Wishes, Rakhi SMS and Quotes: रक्षाबंधन या राखी का त्योहार इस साल 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई को शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई में राखी बांधती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भाई की कलाई पर राखी कभी भी भद्रा काल में नहीं बांधनी चाहिए। राखी बंधवाने के बाद भाई बहन को अपनी सामर्थ्य अनुसार उपहार भी देते हैं। आप भी भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन की इन चुनिंदा मैसेज से भेजें शुभकामनाएं-

1. कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।

 -Happy Raksha Bandhan 2024

2. साल में आता है एक बार राखी का त्योहार,

मानते है भाई बहन देते है,

एक दूसरे को प्यार और उपहार।

हैप्पी रक्षाबंधन

3. बहन वो होती है

जो मां और दोस्त

दोनों बन कर भाई

से रिश्ता निभाती है।

Happy Raksha Bandhan 2024

4. रेशम की डोरी फूलों का हार

सावन में आया राखी का त्योहार,

बहन की खुशी में भाई की खुशी है

देखो दोनों में कितना है प्यार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

5. राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहनें नही होती उनसे पूछो यारो।

किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा..!

6. रेशम की डोर है,

भाई बहन का पवित्र बंधन है,

ये धागा नहीं वादा है,

बहन का भाई पर भरोसा है।

हैप्पी रक्षाबंधन

6. बंधन में छिपी है हमारे रिश्ते की मिठास,

राखी के धागे में बसी है भाई-बहन की आस।

शुभ रक्षाबंधन!

7. हर मुश्किल में साथ निभाने का वादा,

राखी के धागे ने हमें फिर से याद दिलाया।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. जीवन की राहों में साथ रहे हमेशा,

राखी के इस पावन दिन पर यही है मेरी कामना।

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं!

9. राखी का त्योहार है,

भाई-बहन के रिश्ते का प्यार है,

इसमें छुपी है ढेर सारी खुशियां,

यही तो जीवन का सार है।

10. राखी का धागा है,

रिश्तों का बंधन है,

इसमें बसी है हमारी प्यारी सी दुनिया,

यही तो हमारी पहचान है।

हैप्पी राखी 2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें