Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes : today happy rakhi rakshabandhan Messages Images Photos pics

Happy Raksha Bandhan Wishes , Messages : ये स्पेशल मैसेज व SMS भेजकर दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

  • Happy Raksha Bandhan Wishes : देश भर में भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन की जबरदस्त रौनक है। इस बार भी रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जा रहा है। राखी बांधने का मुहू्र्त दोपहर 1.25 बजे से हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 08:43 AM
share Share

Happy Raksha Bandhan Wishes , Messages , Images , Photos : देश भर में भाई-बहन के पवित्र त्योहार रक्षाबंधन की जबरदस्त रौनक है। रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त सोमवार को मनाया जा रहा है। भाई बहन के लिए यह त्योहार बेहद खास होता है। राखी का त्योहार हर हिन्दू कैलेंडर के अनुसार श्रवण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। रक्षाबंधन के दिन  जिसमें भाई  अपने बहन को रक्षासूत्र बांधती है और उसकी लंबी उम्र की कामना करती है। इसके बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है। ज्योतिषाचार्यों पंडित वागीश्वरी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार इस वर्ष धनिष्ठा नक्षत्र और यायीजयद व सिद्धि योग में रक्षाबंधन का पर्व मनेगा। इस साल रक्षाबंधन पर सुबह से भद्रा का साया लग जाएगा जो कि दोपहर 1.25 बजे तक रहेगा। भ्रदा के दौरान राखा बांधना वर्जित होता है। दोपहर 1.25 बजे से रात 12.28 बजे तक राखी बांधना शुभ रहेगा। आप इस शुभ दिन पर अपने करीबियों को कुछ शुभकामना संदेश भेजकर विश कर सकते हैं। यहां देखें ऐसे ही कुछ मैसेज- 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।

 -Happy Raksha Bandhan

 

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,

इसलिए उन्होंने मां को बनाया

और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,

इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।।

-Happy Raksha Bandhan

 

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार को याद दिलाने 

आया ये राखी का त्यौहार।।

- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

 

शम की डोरी फूलों का हार

सावन में आया राखी का त्योहार,

बहन की खुशी में भाई की खुशी है

देखो दोनों में कितना है प्यार।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

 

आया राखी का  त्योहार, छाई खुशियों की बहार

रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने

अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।

किसी के जख्म पर चाहत की पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहन नहीं  होगी तो राखी कौन बांधेगा - मुनव्वर राना

मृदुल स्नेह, अटूट विश्वास और समर्पण से परिपूर्ण भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन की आप सभी को हार्दिक बधाई।

रक्षाबंधन का त्यौहार आप सभी के जीवन में अपार खुशियां और नई उमंग लाए, यही कामना है।

सभी को इस स्नेह पर्व की अनंत शुभकामनाएं!

अगला लेखऐप पर पढ़ें