Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Raksha Bandhan 2024 whatsapp facebook instagram latest wishes sms in hindi

Happy Raksha Bandhan 2024 : इन 10 बेस्ट शायरी,विशेज और कोट्स के जरिए अपनों को दें रक्षाबंधन की बधाई!

  • Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes :रक्षाबंधन पर अगर आप भी स्पेशल कोट्स,विशेज, शायरी और शुभ संदेश के जरिए अपने भाई या बहन के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं तो ये खास संदेश आपकी बहुत मदद कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 04:41 AM
share Share
Follow Us on

Happy Raksha Bandhan 2024 Facebook,Whatsapp,Instagram Staurus In Hindi : रक्षाबंधन का त्योहार प्रत्येक भाई-बहन के जीवन में खुशियों लेकर आता है। इस साल कल यानी 19 अगस्त को रक्षाबंधन है। भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक के इस पर्व को हर साल बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। बहनें अपने भाई की कलाई पर रंग-बिरंगी राखी बांधती हैं और उनके खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। वहीं, भाई बहनों को गिफ्ट्स देकर उनका आशीर्वाद लेते हैं और रक्षा का वचन लेते हैं। इस शुभ अवसर पर आप फेसबुक,व्हाट्सएप या इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर भाई या बहन के लिए रक्षाबंधन के स्पेशल स्टोरीज लगा सकते हैं। यहां पढ़े लेटेस्ट विशेज की लिस्ट...

1.

भगवान हर जगह नहीं हो सकते,

इसलिए उन्होंने मां को बनाया

और मां हर वक्त हमारे साथ नहीं हो सकती,

इसीलिए भगवान ने बहन को बनाया।

हैप्पी रक्षाबंधन 2024!

2.

राखी की कीमत तुम क्या जानो,

जिनकी बहने नहीं होती उनसे पूछो यारों।

Happy Raksha Bandhan 2024!

3.

खुश किस्मत होती हैं वो बहनें

जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

4.

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना,

गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना।

आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है, मेरी बहना

सच कहूं तो मेरी राजदुलारी है, मेरी बहना

Happy Raksha Bandhan 2024!

5.

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती हैं,

बहनें तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती हैं।

लड़ता है भाई बेशक वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है।

हैप्पी रक्षाबंधन 2024

6.

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !

Happy Raksha Bandhan 2024!

7.

कलाई पर रेशम का धागा है,

बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,

बहन को भाई से रक्षा का वादा है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

8.

भैया तुम जियो हजारों साल,

मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौंछार,

यही दुआ करते है हम बार-बार।

रक्षाबंधन 2024 की बधाई।

9.

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।

हैप्पी-हैप्पी रक्षाबंधन 2024

10.

रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,

खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।

बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,

हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें