Hindi Newsधर्म न्यूज़happy raksha bandhan 2024 quotes messages whatsapp facebook twitter status rakhi ke sandesh vichar

Happy Raksha Bandhan 2024: रक्षा बंधन के मौके पर शेयर करें ये खूबसूरत SMS, Quotes, Messages

  • हर साल सावन के महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। उदया तिथि के अनुसार गुरुवार को भाई- बहन रक्षाबंधन मनायेंगे। इस दिन भाई की कलाई पर बहन स्नेह बंधन बांधेगी, तो भाई रक्षा का वचन देंगे।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 06:46 AM
share Share
Follow Us on

रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच के मजबूत रिश्ते के सेलीब्रेशन का दिन है। इस त्योहार के पीछे कई कहानियां है लेकिन इस दिन का महत्व इसके नाम रक्षा का बंधन में ही छुपा है। हर साल सावन के महीने की पूर्णिमा को रक्षाबंधन मनाया जाता है। उदया तिथि के अनुसार गुरुवार को भाई- बहन रक्षाबंधन मनायेंगे। इस दिन भाई की कलाई पर बहन स्नेह बंधन बांधेगी, तो भाई रक्षा का वचन देंगे। इस दिन बहन अपने भाई के राखी बांधती हैं और भाई बहन की रक्षा करने का वचन देता है। राखी के त्योहार पर अपनों को ये खास संदेश भेजकर दें शुभकामनाएं- 

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार को याद दिलाने 

आया ये राखी का त्यौहार।।

- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

आया राखी का  त्योहार, छाई खुशियों की बहार

रेशम की डोरी से बांधा एक बहन ने

अपनी भाई की कलाई पर प्यार।।

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी,

बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी।।

 -Happy Raksha Bandhan 2024

भाई बहन के प्यार का बंधन

है इस दुनिया में वरदान

इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता

चाहें ढूंढ लो सारा जहान...

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

मेरी प्यारी बहना,

मुझे तुझसे है कुछ कहना,

तेरे स्नेह ने महकाया है,

मेरे जीवन का कोना-कोना।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

रिश्ता है जन्मों का हमारा,

भरोसे का और प्यार भरा,

चलो इसे बांधें भैया,

राखी के अटूट बंधन में...

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें