Happy Navratri Wishes: मां दुर्गा की भक्ति से भरपूर भेजें ये लेटेस्ट मैसेज, कहें- 'हैप्पी नवरात्रि'
- Happy Navratri Wishes 2024: नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है। 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है। आप भी अपनों को भेजें मां के आगमन की बधाई-
Happy Shadiya Navratri 2024 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि प्रारंभ होते हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024, गुरुवार से प्रारंभ हुए हैं जो कि 12 अक्टूबर तक रहेंगे। नवरात्रि के पावन दिनों में मां दुर्गा की विधिवत उपासना की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना और अखंड ज्योत जलाने का विधान है। इस पावन पर्व की लोग अपनों को बधाई भी भेजते हैं। आप भी माता रानी के आगमन की अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व करीबियों को लेटेस्ट शुभकामना संदेश के जरिए बधाई भेज सकते हैं।
1. आपका हो न कभी दुखों से सामना
हर पल सफलता चूमे आपके कदम
नवरात्रि में हम सब मिलकर झूमें
मेरी मां भगवती से यही है कामना
शारदीय नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
2. सर्व मंगल मांगल्ये
शिवे सर्वार्थ साधिके
शरण्ये त्र्यम्बके गौरी
नारायणी नमोस्तुते
जय माता दी।
शारदीय नवरात्रि 2024 की असीम शुभकामनाएं।
3. माता रानी करके आईं 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आएं कभी दुख व हार
माता रानी की बनी रहे आप पर कृपा
मेरी नवरात्रि में मां से यही कामना
जय माता दी
4. मां भगवती आपकी जिंदगी की पूरी करें हर इच्छा
कोई आरजू ना रहे अधूरी
मां भगवती आपके करते हैं हाथ जोड़कर विनती
आपकी पूरी हो जाए हर मनोकामना
हैप्पी शारदीय नवरात्रि 2024
5. माता रानी के कदम आएं आपके घर
आप खुशियों से झूम जाएं और परेशानियां नजरें चुराएं
हैप्पी नवरात्रि
6. जगत की पालनहार हैं मां दुर्गा
मुक्ति का धाम हैं मां भगवती
माता रानी करें आपकी रक्षा
क्योंकि मुक्ति का आधार हैं माता रानी
शारदीय नवरात्रि 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं
7. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
जय माता दी। शुभ शारदीय नवरात्रि।
8. शारदीय नवरात्रि के इस पावन पर्व पर आप पर माता रानी की असीम कृपा बनी रहे और आप खूब तरक्की करें।
हैप्पी शारदीय नवरात्रि
9. सजा लो दरबार, आ गईं मेरी मैया
माता रानी के कर लो भजन-कीर्तन
होगी अब माता की चौकी और जगराता
हैप्पी शारदीय नवरात्रि
10. भक्ति का भंडार हैं मेरी मां
शक्ति का संसार हैं मेरी मां
नमन है मां तेरे चरणों में
हम सबकी मुक्ति का द्वार हो आप मां
हैप्पी शारदीय नवरात्रि
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।