Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Lohri Wishes: Lohri 2025 shayari Photos status messages greetings quotes Lohri Wishes in hindi

Happy Lohri Wishes: लोहड़ी पर इन Shayari, Photos, Status messages के जरिए दें लख लख बधाइयां

  • Happy Lohri Wishes in hindi : फिर आ गई भंगड़े दी वारी, लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी! लोहड़ी की लख लख बधाइयां- ऐसे ही शानदार मैसेज के जरिए बनाए अपनों की लोहड़ी खास!

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 08:20 AM
share Share
Follow Us on

Happy Lohri Wishes in hindi : इस साल 13 जनवरी, 2025 के दिन लोहड़ी का त्योहार मनाया जा रहा है। आज लोहड़ी के खास मौके पर इन खूबसूरत मैसेज, शायरी,और शुभकामनाओं से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को लोहड़ी की बधाई दें।

लोहड़ी की शुभकामनाएं

1- हाथ विच मूंगफली,

मुंह विच रेवड़ी,

ला के घुट थोड़ी-थोड़ी,

फेर बोलो...लोहड़ी दी लख-लख वधाई

हैप्पी लोहड़ी

2- मूंगफली दी खुशबु ते गुड़ दी मिठास,

मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,

दिल दी खुशीते अपनों का प्यार,

मुबारक होवे तानु लोहड़ी का त्योहार…

हैप्पी लोहड़ी

3- लोहड़ी की आग आपके जीवन को करे रोशन,

रेवड़ी और गजक आपके रिश्ते में लाए मीठापन,

मूंगफली और तिल आपके जीवन में लाए अच्छापन,

सफलता मिले ऐसे जैसे आकाश में उड़े पतंग.

हैप्पी लोहड़ी

4- एक सुबह नई सी,

कुछ धूप अब नहीं रहेंगे,

हम सब करेंगे पूजा पाठ,

खाएंगे तिल गुड़ के लड्डू साथ.

हैप्पी लोहड़ी

5- मीठे गुड़ में मिल गया तिल,

उड़ी पतंग और खिल गया दिल,

आपके जीवन में आए,

हर दिन सुख और शांति.

हैप्पी लोहड़ी

6- हम आपके दिल में रहते हैं इसलिए हर गम सहते हैं,

कोई हम से पहले ना कह दे आपको,

इसलिए हम पहले ही आपको “हैप्पी लोहड़ी” कहते

फिर आ गई भंगड़े दी वारी,

लोहड़ी मनाओ दी करो तैयारी!

लोहड़ी की लख लख बधाइयां

7- लोहड़ी का प्रकाश, जिंदगी का अंधकार मिटाए,

इसी कामना के साथ आओ मिलकर, लोहड़ी का त्यौहार मनाए,

हैप्पी लोहड़ी!!!

8- सर्दी की थरथराहट में, मूंगफली,

रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ,

लोहरी मुबारक हो आपको दोस्ती

और रिश्ते की गर्माहट के साथ..

9- गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी

फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी

रल मिल सारे खइया तिल दे नाल

ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी

10- पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,

लोहरी का त्यौहार और अपनों का प्यार…

थोड़ी सी मस्ती, थोडा प्यार,

कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो

लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहरी

अगला लेखऐप पर पढ़ें