Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Krishna Janmashtami 2024 Wishes SMS and Messages share kishan ji kanha best Images photo Image status

Happy Janmashtami Wishes 2024: आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के 10 बेस्ट मैसेज व फोटो करें शेयर

  • Happy Krishna Janmashtami Wishes SMS, Images, Messages: देश भर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर आप अपने करीबियों को शुभकामनाएं भेज सकते हैं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 11:40 PM
share Share

Happy Janmashtami 2024 Wishes, SMS in Hindi: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व इस साल 26 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जाएगा। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र में श्रीकृष्ण ने आधी रात को जन्म लिया था। पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना करने के साथ ही उनके जन्मोत्सव यानी कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हैं। आप भी अपनों को जन्माष्टमी की भेज सकते हैं ये खास संदेश-

1. श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवा ,

एक मात स्वामी सखा हमारे ,

हे नाथ नारायण वासुदेवा।

जय श्री कृष्ण

2. पलके झुकें और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया

कि आपको याद करूं और दर्शन हो जाएं।।

Happy Janmashtami

krishna janmashtami 2024

3. इस जन्माष्टमी पर श्री कृष्णा आपके घर आएं

और माखन मिश्री के साथ सारे दुःख और कष्ट भी ले जाए।

Happy Janmashtami

4. गोपाल सहारा तेरा है,

नंदलाल सहारा तेरा है,

तू मेरा है मैं तेरा हूं,

मेरा और सहारा कोई नहीं,

हैप्पी जन्माष्टमी 2024

5. तू माखन चुराने वाला है,

तू चित को चुराने वाला है,

तू गाय चराने वाला है।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024

6. प्रेम से श्री कृष्ण का नाम जपो

दिल की हर इच्छा पूरी होगी

कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा जीवन खुशहाल कर देगी।

हैप्पी जन्माष्टमी 2024

happy janmashtami

7. कृष्ण जिनका नाम,

गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रणाम,

कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई।

8. माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

हैप्पी जन्माष्टमी

9. श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं,

आप खुशियों के दीप जलाएं,

परेशानी आपसे आंखे चुराएं,

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

10. नटखट कान्हा आए द्वार,

लेकर अपनी बांसुरी साथ,

मोर मुकुट सिर पर सोहे,

और आंखों में काजल की धार

मुबारक हो आप सबको

जन्माष्टमी का शुभ त्योहार

हैप्पी जन्माष्टमी

अगला लेखऐप पर पढ़ें