Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Karwa Chauth Wishes in hindi Karva Chauth Wishes Photos Messages status shubhkamnaye Images

Happy Karwa Chauth Wishes: टॉप 10 रोमांटिक शायरी, मैसेज और शुभकामनाओं से दें करवा चौथ की बधाई

  • Karwa Chauth Wishes in hindi : करवा चौथ का व्रत करने से सुहागिनों को सुख-सौभाग्य का वरदान मिलता है। अपने पार्टनर का करवा चौथ स्पेशल बनाने के लिए इन शुभकामनाओं और शायरी से कहें करवा चौथ की बधाई हो।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 Oct 2024 05:54 AM
share Share
Follow Us on

Karwa Chauth Wishes in hindi : आज 20 अक्टूबर को देश भर में करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जा रहा है। पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इसलिए पति-पत्नी एक दूसरे का करवा चौथ खास मनाने के लिए इन 10 रोमांटिक शायरी, मैसेज और शुभकामनाओं से दें करवा चौथ की बधाई-

करवा चौथ की शुभकामनाएं

आज सजी हूं दुल्हन सी मैं,

कब पिया तुम आओगे

अपने हाथों से पानी पिलाकर

कब गले लगाओगे

करवा चौथ की शुभकामनाएं

पूरा दिन है आज मेरा उपवास,

पति आये जल्दी ये ही है आस,

ना तोडना हमारी ये आस,

क्यों के करवा चौथ है आज,

आज के दिन ना करना हमारा उपहास

करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

karwa chauth wishes

जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे

हम तुम कभी एक दूजे से ना रूठें

हम दोनों सात जन्मों तक साथ निभाएंगे

हर पल मिलकर खुशियां मनाएंगे

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

करवा चौथ का पावन व्रत,

आपके लिए मैंने किया है क्यूंकि,

आप ही के प्रेम और सम्मान ने

जीवन को नया रंग दिया हैं।

करवा चौथ की शुभकामनाएं

चांद की रोशनी यह संदेशा है लाई

करवा चतुर्थी पर सबके दिलों मे खुशिया छाई

सबसे पहले हमारी तरफ से आपको

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

चंद्रमा का पूजन किया करती हूँ

मैं आपकी सलामती की कामना किया करती हूँ

करवा चौथ की शुभकामनाएं

karwa chauth wishes

बिना खाए पिए व्रत करना,

प्रेम की अटूट परिभाषा है,

हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,

मेरे दिल की बस यही आशा है।

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

उम्र लग जाए हमारी आपको

दुख से कभी न रहे आपका नाता

व्रत रख रही हूं इस कामना के साथ

लंबी उम्र हो आपकी

करवा चौथ की शुभकामनाएं

आपका साथ मुझे जीवनभर मिले,

हर सुख-दुख में आप सदा मेरे संग रहें।

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

हर जन्म मिले बस तुम्‍हारा ही साथ

हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें

करवा चौथ की शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें