Happy Karwa Chauth Wishes, Images, Photos: पति-पत्नी ये फोटो और मैसेज भेजकर दें करवा चौथ की शुभकामनाएं
- Happy Karwa Chauth 2024 Wishes in hindi: कल 20 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रख महिलाएं पूजा करेंगी। अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को करवा चौथ की बधाई देने के लिए शेयर करें ये शानदार शुभकामनाएं।
Happy Karwa Chauth Wishes: 20 अक्टूबर, रविवार के दिन करवा चौथ व्रत रखा जाएगा। करवा चौथ का व्रत महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना के लिए रखती हैं। करवा चौथ में गणेश जी और पार्वती जी की पूजा की जाती है। करवा चौथ व्रत की सभी को शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये शानदार बधाई संदेश-
सुख-दुख में हम तुम,
हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं सातों जन्म,
हम पति-पत्नी बन आएंगे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे,
पैरों की पायल छनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
एक फेरा स्वास्थ्य के लिए,
एक फेरा प्रेम के लिए,
एक फेरा दीर्घायु के लिए,
एक फेरा आपके और मेरे,
अटूट सुंदर संबंध के लिए।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यही आशा है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
आपका साथ मुझे जीवनभर मिले,
हर सुख-दुख में आप सदा मेरे संग रहें।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
जोड़ी तेरी मेरी कभी ना टूटे
हम तुम कभी एक दूजे से ना रूठें
हम दोनों सात जन्मों तक साथ निभाएंगे
हर पल मिलकर खुशियां मनाएंगे
करवा चौथ की शुभकामनाएं...
आज मुझे आपका खास इतंजार है,
ये दिन है वट सावित्री व्रत का,
आपकी लंबी उम्र की मुझे दरकार है।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
और हर जन्म में मिले
हमें एक दूजे का साथ
करवा चौथ की शुभकामनाएं
सुहाग बना रहे तुम्हारा
यही कामना है हमारी
तुम्हारी जोड़ी सदा बनी रहे
तुम्हें लग जाए दुआ सारी
करवा चौथ की शुभकामनाएं
मांगा है पति की लंबी आयु का वरदान
चाहा है सातों जन्म साथ तुम्हारा
सदा सुहागन रहूं मैं प्रियतम
पाऊं ऐसे ही साथ तुम्हारा
करवा चौथ की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।