Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Janmashtami 2024 WhatsApp status latest live 10 Wishes images SMS greetings WhatsApp Facebook status to loved ones

Happy Janmashtami WhatsApp status: मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल, इनकी बातें दुनिया में सबसे अनमोल, शेयर टॉप 10 मैसेज

Happy Janmashtami top 10 WhatsApp status भगवान का यह पर्व मथुरा और वृंदावन में खास तौर पर मनाया जाता है। आप भी इस व्रत में दें अपनों को कान्हा के जन्म की बधाई-

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 10:02 AM
share Share
Follow Us on

आज मनाया जा रहा है गोकुल के कान्हा का जन्मदिन। इस दिन सभी कन्हा की भक्ति में डूबे रहते हैं। हर कोई कान्हा के जन्म की तैयारी करता है। भगवान का यह पर्व मथुरा और वृंदावन में खास तौर पर मनाया जाता है। उस नीली छतरी वाले के जन्म की प्रतीक्षा में रात के 12 बजे तक जागते हैं और फिर विधि-विधान से पूजा कर व्रत का पारण किया किया जाता है। भगवान कृष्ण का यह पर्व देश में ही नहीं दुनिया में कई जगह मनाया जाता है। आप भी इस व्रत में दें अपनों को कान्हा के जन्म की बधाई-

ना मोरपंख, ना बांसुरी लुभाए !

ना फुलों की सुंदर मालाएं

बस प्रेम से बोलो राधे-राधे !

तो कन्हैया भागे-भागे आए ।

Happy Janmashtami

जो सबको राह दिखाते हैं, जिनके लिए दुनिया सारी पलकें बिछाती है

ऐसे कान्हा जो सबकी बिगड़ी बनाते हैं,

हम भी ऐसे नीली छतरी वाले का गुणगान गाते हैं

Happy Janmashtami

मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल, इनकी बातें दुनिया में सबसे अनमोल

आज है जन्‍माष्‍टमी, खुलकर हरे राधा हरे कृष्णा बोल

Happy Janmashtami

लोगो की रक्षा करने एक उंगली पर पहाड़ उठाया

उसी कन्हैया की याद दिलाने जन्माष्टमी का पावन पर्व आया

Happy Janmashtami

गोकुल में जिसने किया निवास

उसने गोपियों के संग रचा इतिहास

देवकी-यशोदा जिनकी मैया

ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया

Happy Janmashtami

 

देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं, कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी, वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी Happy Janmashtami

फूटेगी मटकी,फिर गूंजेगी मुरली की आवाज

गोपियों संभाल कर रखना माखन ,आ रहे ब्रजराज।।Happy Janmashtami

देखो फिर जन्माष्टमी आई है

दही हांड़ी ने फिर सभी को ललचाा है

कान्हा की लीला ने खेल अनोखा रचाया है

वो दे आपको खुशियां सारी

Happy Janmashtami

कृष्ण जिनका नाम,

गोकुल जिनका धाम,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रणाम,

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

गोकुल में जिसने किया निवास,

उसने गोपियों के संग रचा इतिहास!

देवकी-यशोदा जिनकी मैया,

ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया!!

हैप्पी जन्माष्टमी।।

अगला लेखऐप पर पढ़ें