Happy Janmashtami WhatsApp status: मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल, इनकी बातें दुनिया में सबसे अनमोल, शेयर टॉप 10 मैसेज
Happy Janmashtami top 10 WhatsApp status भगवान का यह पर्व मथुरा और वृंदावन में खास तौर पर मनाया जाता है। आप भी इस व्रत में दें अपनों को कान्हा के जन्म की बधाई-
आज मनाया जा रहा है गोकुल के कान्हा का जन्मदिन। इस दिन सभी कन्हा की भक्ति में डूबे रहते हैं। हर कोई कान्हा के जन्म की तैयारी करता है। भगवान का यह पर्व मथुरा और वृंदावन में खास तौर पर मनाया जाता है। उस नीली छतरी वाले के जन्म की प्रतीक्षा में रात के 12 बजे तक जागते हैं और फिर विधि-विधान से पूजा कर व्रत का पारण किया किया जाता है। भगवान कृष्ण का यह पर्व देश में ही नहीं दुनिया में कई जगह मनाया जाता है। आप भी इस व्रत में दें अपनों को कान्हा के जन्म की बधाई-
ना मोरपंख, ना बांसुरी लुभाए !
ना फुलों की सुंदर मालाएं
बस प्रेम से बोलो राधे-राधे !
तो कन्हैया भागे-भागे आए ।
Happy Janmashtami
जो सबको राह दिखाते हैं, जिनके लिए दुनिया सारी पलकें बिछाती है
ऐसे कान्हा जो सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम भी ऐसे नीली छतरी वाले का गुणगान गाते हैं
Happy Janmashtami
मिसरी से मीठे नंदलाल के बोल, इनकी बातें दुनिया में सबसे अनमोल
आज है जन्माष्टमी, खुलकर हरे राधा हरे कृष्णा बोल
Happy Janmashtami
लोगो की रक्षा करने एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने जन्माष्टमी का पावन पर्व आया
Happy Janmashtami
गोकुल में जिसने किया निवास
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी मैया
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया
Happy Janmashtami
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं, माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं, कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी, वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारी Happy Janmashtami
फूटेगी मटकी,फिर गूंजेगी मुरली की आवाज
गोपियों संभाल कर रखना माखन ,आ रहे ब्रजराज।।Happy Janmashtami
देखो फिर जन्माष्टमी आई है
दही हांड़ी ने फिर सभी को ललचाा है
कान्हा की लीला ने खेल अनोखा रचाया है
वो दे आपको खुशियां सारी
Happy Janmashtami
कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास!
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया!!
हैप्पी जन्माष्टमी।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।