Hindi Newsधर्म न्यूज़happy hartalika teej 2024 wishes in hindi message quotes hardik shubhkamnaye SMS greeting

Hartalika teej 2024 wishes: भोले बाबा के इन विशेज और एसएमएस के जरिए दें हरतालिका तीज की शुभकामनाएं

Happy hartalika teej 2024 hardik shubhkamnaye: 6 सितंबर को हरतालिका तीज का त्योहार है। यह व्रत बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में प्रमुख तौर पर रखा जाता है। आप भी इस मौके पर शेयर करें ये शुभकामनाएं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

6 सितंबर को हरतालिका तीज का त्योहार है। यह व्रत बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में प्रमुख तौर पर रखा जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन खास तौर पर भगवान शिव पार्वती माता और गणेश की पूजा की जाती है। इस व्रत में प्रदोष काल में शिवजी का पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजा की जाती है। इस दिन सभी एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं देते हैं। आप भी इस मौके पर एक दूसरे को भोलेनाथ से जुड़े इन विशेज से तीज व्रत की शुभकामनाएं दे सकते हैं-

 खाली थी मेरी झोली, मेरे महादेव ने खुशियों से भर दी
 हर जन्म में मिले यही सुहाग, इसी की है अभिलाषा 

हैप्पी हरतालिका तीज 2024

सब का करते हैं बेड़ा पार,

भोले बाबा की भक्ति में डूबा सारा संसार।-हैप्पी हरतालिका तीज 2024

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्

सदा वसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि-हैप्पी हरतालिका तीज 2024

ओम त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।

उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्।-हैप्पी हरतालिका तीज 2024

सोलह श्रृंगार कर भादो की तीज पर रखें हरतालिका व्रत,  मां गौरी की तरह भोले बाबा पूरी करेंगे अच्छा-हरतालिका तीज की बधाई

हमें किसी का भय नहीं, यह दुनिया तो मोह माया का जंजाल है

सबसे सच्चे तो मेरे भोले बाबा है, यह सब उन्हीं की माया है-हैप्पी हरतालिका तीज 2024

हरतालिका तीज पर मांगो, भगवान शिव से अखंड सुहाग का वरदान
कैलाश से दोड़कर आएंगे भगवान शिव, पूरी करेंगे तुम्हारी आस-हैप्पी हरतालिका तीज 2024

पति की लंबी उम्र के लिए, हर जन्म में पाने के लिए
रखों भोले बाबा का हरतालिका तीज, पूरी होगी इच्छा
भोले बाबा देंगे आशीष
हरतालिका तीज की बधाई

भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का यह पर्व, आपकी लाइफ में भी सौभाग्य लाए-हैप्पी हरतालिका तीज

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें