Hartalika Teej 2024 wishes : 10 बेस्ट शायरी, कोट्स और विशेज के जरिए सखी-सहलियों को दें हरतालिका तीज की बधाई
- Hartalika Teej 2024 Shayari Wishes in Hindi : देशभर में आज 06 सितंबर 2024 को बड़े धूमधाम से हरतालिका तीज मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप भी अपनी सखियों को ये खास शुभकामना भेज सकती हैं।
Hartalika Teej 2024 : आज 06 सितंबर 2024 को रवि योग, ब्रह्म योग और शुक्ल योग में हरतालिका तीज मनाया जा रहा है। यह सुहागिनों के लिए बेहद खास पर्व होता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शिव-गौरी की विधिवत पूजा-अर्चना करती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां पार्वती ने हरतालिका तीज का व्रत सबसे पहले रखा था। इस दिन महिलाएं एक-दूसरे को हरतालिका तीज की शुभकामनाएं भी देती हैं। हरतालिका तीज के पावन मौके पर आपभी इन खास संदेशों के जरिए अपनों को बधाई दे सकती हैं।
1.जीवनसाथी का साथ रहें
सुंदर रंग के पल हमेशा आपके साथ रहें
प्यार हो जीवन, जीवन में खुशियां छाए हर रोज
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
2.रंगबिरंगी चूड़ियां और कंगन से सजे आपके हाथ
सुखमय हो आपका वैवाहिक जीवन, खुशियों का हो साथ
हरतालिका तीज की तरह सुंदर रहे जीवनसाथी का साथ
मुबारकर हो आपको हरतालिका तीज का त्योहार
3.सुहागिनों को सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी 16 श्रृंगार से सजेगी,
इस व्रत से मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान
शिव-गौरी की कृपा से खुशियों से भरेगा संसार
हरतालिका तीज की मंगलकामनाएं
4.हरतालिका तीज का ये त्योहार
जीवन में लाए खुशियां अपार
यही है हमारी दिल से दुआ
आप हर बार मनाएं यह पवित्र त्योहार
सलामत रहें आप और आपका परिवार
हरतालिका तीज की बधाई
5.जोड़ी आपकी बनी रहें नंबर-1
हर पल खुशियां मनाएं संग
दुख सारे हो दूर,
जीवन में आए खुशियों की उमंग
हरतालिका तीज की बधाई
6.इस जीवन की तरह सात जन्म मिले आपका साथ
दुख सारे मिट जाएं, जीवन में हो खुशियों की बरसात
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
7.मेंहदी रचे हाथों में हरी-भरी चूड़ियां खनकती रहें
हरतालिका तीज के पावन मौके पर आप
हर साल सुहागिनों की तरह 16 श्रृंगार से सजती रहें
आपको हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
8.हरतालिका तीज का आया त्योहार
मेरी प्यारी सखियों हो जाओ तैयार
हाथ में रचा के पिया का नाम की मेंहदी और 16 श्रृंगार,
मुबारक हो आपको सुहाग का त्योहार
9.भादौ लाया है हरतालिका तीज का त्योहार
इस तीज खुशियां आएं आपके द्वार
जीवन में हमेशा बनी रहे सुख-शांति
पिया संग मनाए यह पावन त्योहार
हरतालिका तीज का शुभकामनाएं
10.पेड़ों पर झूले
खुशियों की बहार
शिव-गौरी की कृपा
रिश्तों में लाए मिठास
मुबारक हो आपको
तीज का त्योहार
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।