Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Hariyali Teej Wishes 2024 whatsapp shravani teej sms messages in hindi

Happy Hariyali Teej Wishes: आज हरियाली तीज पर अपनों को भेजें ये 10 चुनिंदा मैसेज, खिलेगी चेहरे पर मुस्कान

  • Happy Hariyali Teej 2024 SMS: हर साल श्रावण शुक्ल तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। हरियाली तीज को छोटी तीज या श्रावणी तीज भी कहा जाता है।

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 7 Aug 2024 01:33 AM
share Share

Hariyali Teej 202 Wishes: सावन या श्रावण मास में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल हरियाली तीज 07 अगस्त 2024, बुधवार को है। तीज के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के साथ व्रत रखती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा करती हैं। हरियाली तीज को छोटी तीज या श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का पुनर्मिलन हुआ है। हरियाली तीज के दिन शिव परिवार की पूजा करने के साथ ही अपनों को दें इन चुनिंदा मैसेज से बधाई-

1. हरियाली तीज का त्योहार है,

गुझियों की बहार है,

पेड़ों पर पड़े हैं झूले,

दिलों में सबके प्यार है…

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

2. मां पार्वती आप पर हमेशा अपनी कृपा बनाएं,

इस तीज आपको अपना मनचाहा वर मिल जाए,

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

3. चंदन की खुशबू,

बादलों की फुहारों,

आप सभी को मुबारक हो,

ये हरियाली तीज का त्योहार

4. शिव जी की कृपा होगी

मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद,

जब मनाएं मिलकर सब हरियाली तीज का त्योहार

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

5. झूम उठते हैं दिल सभी के,

हरियाली तीज गीतों के तराने से,

जुड़ जाते हैं टूटे सम्पर्क,

बस झूलने के बहाने से…

हरियाली तीज की शुभकामनाएं

6. मेरा मन झूम-झूम नाचे,

गाये तीज के हरियाले गीत,

आज पिया संग झूलेंगे,

संग में मनाएंगे हरियाली तीज

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

7. मेहंदी से सजे हुए हाथ,

खनकती चूड़ियों और घेवर की मिठास

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं

8. व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का

बिछियां पैरों में हो माथे पर बिंदिया

हर जन्म में मिलन हो हमारा पिया

हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

9. बारिश की बूंदें इस सावन में,

फैलाए चारों ओर हरियाली

ये तीज का त्योहार ले जाए

हर कर आपकी सब परेशानी

हरियाली तीज की बधाई!

10. बढ़ता रहे सदा हमेशा पति-पत्नी का प्यार

मुबारक हो हरतालिका तीज का त्योहार।

अगला लेखऐप पर पढ़ें