Hindi Newsधर्म न्यूज़happy ganesh chaturthi wishes in hindi : share ganpati gajpati bappa ganesh photo images sms messages vinayaka chavithi

Happy Ganesh Chaturthi Wishes, Photos : गणेश चुतर्थी पर शेयर करें ये बेस्ट शुभकामना संदेश, फोटो और SMS

  • Happy Ganesh Chaturthi 2024 wishes: गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले सबसे पहले गणेश जी का नाम लिया जाता है। इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 07:31 AM
share Share
Follow Us on

Happy Ganesh Chaturthi 2024 wishes, photo, messages, images : आज 7 सितंबर को देश भर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मदिन के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष के दौरान भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए हर वर्ष यह पर्व भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुत आस्था के साथ मनाया जाता है। इस दिन श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी और लोग व्रत रखेंगे। श्री गणेश जी का 10 दिवसीय जन्मोत्सव शुरू हो जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त गणेश जी की सुंदर प्रतिमाओं को घर लाते हैं और दोपहर में उनका विधिवत पूजन करते हैं। गणेश उत्सव 7 सितम्बर को शुरू होगा और गणेश जी की मूर्ति का विर्सजन 17 सितंबर को होगा। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता के रूप में पूजा जाता है। गणेशजी को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। कोई भी शुभ कार्य करने से पहले सबसे पहले गणेश जी का नाम लिया जाता है।

इस शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और करीबियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

नए कार्य की शुरुआत अच्छी हो

हर मनोकामना सच्ची हो

गणेश जी का मन में रहे वास

बप्पा का आशीर्वाद आपका हर पल बनाए खास

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

 

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं

सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार

कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,

तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिद्धी सिद्धी को लेकर करो भवन में फेरी

करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!

 

गणेश चुतर्थी पर शेयर करें ये बेस्ट शुभकामना संदेश

 

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

लड्डू जिनका भोग है मूषक है सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी

गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

 

भगवान श्री गणेश की कृपा,

बनी रहे आप पर हर दम।

हर कार्य में सफलता मिले,

जीवन में न आए कोई गम।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

सुख करता जय मोरया,

दुख हरता जय मोरया।

कृपा सिन्धु जय मोरया,

बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ती मोरया।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले,

कभी न हो दुखों का सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

अगला लेखऐप पर पढ़ें