Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Ganesh Chaturthi wishes 2024 Lord Ganesh Ji Birthday SMS messages Status greetings and shayari

Ganesh Chaturthi Wishes: इन टॉप 20 मैसेज, शायरी, स्टेटस और शुभकामनाओं से दें गणेश चतुर्थी की बधाई

  • Ganesh Chaturthi Wishes, Lord Ganesha Birthday Messages: गणेश चतुर्थी का पर्व यूं तो पूरे देश में सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन इसकी रौनक महाराष्ट्र में देखने लायक होती है। आप अपनों को इन टॉप 20 गणेश चतुर्थी मैसेज, विशेज, स्टेटस, शायरी व एसएमएस से शुभकामना भेज सकते हैं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

Ganesh Chaturthi Top 20 Wishes in Hindi: हर साल भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 07 सितंबर 2024, शनिवार को है। गणेश चतु्र्थी के दिन भक्त बप्पा को गाजे-बाजों के साथ घर लाते हैं और शुभ मुहूर्त में स्थापित करते हैं। गणपति जी की पूजा-अर्चना करने के साथ ही लोग इस खास दिन की अपनों को बधाई भी देते हैं। आप भी इन टॉप 20 बेस्ट मैसेज, शायरी व स्टेटस से अपनों को भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं-

1. गणपति से मांगो पूरे दिल से

ये बप्पा का दरबार है

गणेश जी की महाकाया को

अपने हर भक्त से बहुत प्यार है।

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024

2. भक्ति और शक्ति हैं गणपति

सिद्दी और लक्ष्मी हैं महा गणपति

देवों में सबसे श्रेष्ठ हैं मेरे गणपति !

गणेश चतुर्थी की बधाई

3. मेरे गणपति का रूप है निराला

गणेश जी का चेहरा है बहुत भोला

जब भी आई कोई मुसीबत

उन्होंने हर मुश्किल से उबारा

Happy Ganesh Chaturthi

4. गणेश जी को अपने भक्तों से प्यार है,

जिसने उन्हें दिल से पूजा, उनका बेड़ा पार हुआ

Happy Ganesh Chaturthi

5. आपके काम की शुरुआत हो अच्छी

आपके मन की हर इच्छा हो पूरी

गणपति आपके दिल में करें वास

चतुर्थी पर आप अपनों के हों साथ

गणेश चतुर्थी की हार्दिक बधाई !

6. गणेश जी आते हैं बहुत धूम से

विदाई भी लेते हैं बहुत धूम से

सबसे पहले आकर गणपति

हमारे दिलों में करते हैं राज गणपति

Happy Ganesh Chaturthi

7. गणपति का भोग है मोदक,

मूषक है उनकी सवारी

जगत के पालन कर्ता है गणपति

गणेश चतुर्थी की बधाई !

8. ओम गं गणपतये नमो नमः

श्री सिद्धी विनायक नमो नमः

अष्टविनायक नमो नमः

गणपति बप्पा मौर्या !

Happy Ganesh Chaturthi

9. मेरे गणपति से हर वक्त मुसीबत से निकाला

हर संकट से उबारा

जब भी लिया मन से बप्पा का नाम

पूरी हुई है मन की हर अरदास

हैप्पी गणेश चतुर्थी !

10. गणेश जी के नाम से दूर हो जाते हैं हर संकट

जिसने भी पुकारा पूरे दिल से उसके होते हैं गणपति

Happy Ganesh Chaturthi 2024 !

11. जो कोई मन से बप्पा को है बुलाता

रिद्धि सिद्धि संग आते हैं गणपति

हैप्पी गणेश चतुर्थी

12. जीवन मधुर, खुशहाल व आनंदमय हो जाता

जब कोई भक्त गणेश जी का हो जाता !

हैप्पी गणेश चतुर्थी

13. मूषक की सवारी है मेरे गणपति की

हर घर में आपकी पहरेदारी है

बिना आपके शुरू नहीं होता शुभ कार्य

तेरी ज्योति कभी नहीं हारी है गणपति

Happy Ganesh Chaturthi

14. गौरी पुत्र गणेश हैं भगवान

हमेशा बरसाते हैं भक्तों पर शुभ-लाभ,

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

15. गणेश चतुर्थी का दिन है आया

इस दिन बप्पा धरती पर आए

और प्रेम से बुराई को दूर भगाया

गणेश चतुर्थी की बधाई

16. मेरे बप्पा तेरी महिमा है अपंरपार

तूने अपनी कृपा से किया हर भक्त का बेड़ा पार

गणेश चतुर्थी की बधाई

17. सुख के दाता हैं बप्पा

दुख के हर्ता हैं बप्पा

कृपा सिन्धु हैं बप्पा

बुद्धि विधाता मोरया।

गणपति बप्पा मोरया,

मंगल मूर्ति मोरया।

18. आपके रास्ते में फूल खिलें

बप्पा की हो ऐसी कृपा हो आप पर

आप न करें कभी दुखों का सामना,

यही मेरी गणेश चतुर्थी पर कामना।

19 . नए काम में मिले सफलता

आपकी पूरी हो हर इच्छा

गणेश जी की ऐसी बरसे कृपा

गणेश चतुर्थी पर खुद मिल जाए सुखद खबर।

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024

20. पार्वती के हैं लाडले गणपति,

शिवजी के प्यारे हैं गणपति

मोदक और लड्डू खा कर करें मूषक की सवारे

ऐसे हैं हमारे प्यारे गणपति

हैप्पी गणेश चतुर्थी

अगला लेखऐप पर पढ़ें