Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Durga Ashtami Wishes photos insta messages watsapp status images greetings SMS quotes

Happy Durga Ashtami Wishes: मां दुर्गा की भक्ति भरे स्टेटस व मैसेज के जरिए सभी को दें दुर्गा अष्टमी की बधाई

Happy Durga Ashtami in Hindi: हर साल दुर्गा अष्टमी का दिन बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन मां दुर्गा की विधिवत आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। अष्टमी के शुभ मौके पर अपनों को भेजें मां की भक्ति भरे संदेश।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Oct 2024 09:13 PM
share Share

Happy Durga Ashtami in Hindi: 11 अक्टूबर यानी शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि की अष्टमी श्रद्धा के साथ मनायी जाएगी। दुर्गा अष्टमी के दिन कुछ लोग हवन पूजन और कन्या पूजन भी करते हैं। इसलिए अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं देने के लिए भेजें ये शायरी, मैसेज और बधाई संदेश-

दुर्गा अष्टमी की खूब सारी बधाई

ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

लाल रंग के फूलों से सजा मां का मंदिर

खुश हुआ मन,

भक्तिमय हुआ संसार

मां आए आपके द्वार

इस अष्टमी यही है मां से ये मुराद

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मैया रौशन कर दे जीवन मेरा,

आप बिन कोई नहीं मेरा,

आप जो आएं सामने हो जाए सवेरा

दुर्गा अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

लो सजा गया है मंदिर,

मेरी माता छाने वाली है,

देवी के मंत्र-भजन कर लो याद

नवरात्रि की अष्टमी आ गयी है।

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जब भी मुश्किल कोई आए,

तू ले मां दुर्गा का नाम,

पूरे होंगे सारे काम,

जब मन घबराए,

तू ले मां दुर्गा का नाम,

पूरे होंगे सारे काम…

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

लेके खुशियों की बहार

आया अष्टमी का का पावन दिन

आओ हम सब मिलके मनाएं

दिल में भरकर उमंग और प्यार

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

मोक्ष का मार्ग है मां,

संसार की पालनहार है मां,

सबकी भक्ति का आधार है मां,

शक्ति का अवतार है मां।

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

शक्ति का भंडार हो मैया

दया का संसार हो मैया

नमन है मैया के चरणों में

मेरी भक्ति का हर रूप हो मैया।

दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जब बढ़ जाता है पाप!

पैदा होते हैं असुर!

तब मां भगवती आती हैं!

अवतार ले इस पृथ्वी को अधर्म से बचाती हैं!

इस नवरात्रि आएंगी!

महिषासुर का अस्तित्व मिटाएंगी!

अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

अगला लेखऐप पर पढ़ें