Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Diwali wishes photos insta status deepawali Wishes in hindi images shayari messages watsapp quotes sms

Happy diwali Wishes, Images, Photos: 20+ कोट्स, शायरी और मैसेज से दें दिवाली की बधाई

  • Happy diwali Wishes, Images, Photos: आज और कल दोनों दिन दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। दिवाली के शुभ मौके पर अपने परिवार व दोस्तों के साथ ये फोटो, शुभकामनाएं, स्टेट्स व शायरी शेयर कर दें दिवाली की शुभकामनाएं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

Happy diwali Wishes, Images, Photos: आज दिवाली के शुभ मौके पर अपने परिवार व दोस्तों के साथ ये फोटो, शुभकामनाएं, स्टेट्स व शायरी शेयर कर दें दिवाली की शुभकामनाएं।

दिवाली की बधाई

दीपप्रकाशस्य महोत्सवे सर्वेषां सुख-शान्ति-समृद्धिरस्तु। दिवाली पर्वे शुभमंगलम्।

दीपप्रकाश के इस महोत्सव में सबको सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

लक्ष्मी आएंगी इतनी की सब जगह नाम होगा,

दिन रात व्यापार बढे,

इतना अधिक काम होगा,

घर-परिवार समाज में करेंगे राज,

यही कामना है हमारी आपके लिए आज।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपावली की रंगोली,

दीपों की रोशनी और आतिशबाजियों की धूम से आपका जीवन हमेशा प्रकाशित रहे।

आप सभी को दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

आपके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की बहार हो।

हर दिन आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां हों,

और आपका दामन कभी खाली न हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली

उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली

बाहर की सफाई हो चुकी बहुत

दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली त्योहार मिलन का,

घर-घर मिलने जायेंगे।

दिवाली की शुभकामनाएं

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुःख दर्द अपने भूलकर, सबको गले लगाना।

दिवाली की शुभकामनाएं

चमके जैसे चांद और तारा,

ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा।

सदा आप मुस्कुराते रहें,

ऐसा दिल का है अरमान हमारा।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो

पटाखों की गूंजों से आसमान रोशन हो

ऐसी आए झूम के यह दिवाली आपकी

हर तरफ खुशियों का मौसम ही मौसम हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

पटाखों की आवाज़ से गूंज रहा संसार

दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियां हो ओवरफ्लो

मस्ती कभी भी ना हो लो,

धन और शोहरत की हो बौछार,

ऐसा हो आपका दीपावली का त्यौहार!

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दिवाली त्योहार दीप का,

मिलकर दीप जलायेंगे।

सजा रंगोली से आंगन को,

सबका मन हर्षायेंगे।

बम-पटाखे भी फोड़ेंगे,

खूब मिठाई खाएंगे।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें