Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Diwali Wishes in hindi messages SMS to share on the festival of lights

Diwali Wishes In Hindi : दिवाली के मौके पर भेजें ये संदेश, अपनों से कहें हैप्पी दिवाली, कुमकुम भरे कदमों से…

  • दिवाली के इस मौके को और भी स्पेशल बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को तस्वीरें, शायरी व संदेश आदि भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। हम यहांआपके लिए कुछ चुनिंदा दिवाली शायरी, शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप भी अपनों को भेज सकते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 07:31 AM
share Share
Follow Us on

दीपोत्सव का पावन पर्व मनाने की शुभ घड़ी आ गई है। आज मुख्य त्योहार दीपावली मनाई जाएगी। इस साल अमावस्या दो दिन पड़ रही है, जिस वजह से देश के कुछ हिस्सों में 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। दिवाली के इस मौके को और भी स्पेशल बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को तस्वीरें, शायरी व संदेश आदि भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। हम यहांआपके लिए कुछ चुनिंदा दिवाली शायरी, शुभकामना संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप भी अपनों को भेज सकते हैं।

कुमकुम भरे कदमों से,

आएं लक्ष्मी जी आपके द्वार,

सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हम से स्वीकार!!

दीप जलते जगमगाते रहें,

हम आपको आप हमें याद आतेरहें,

जब तक जिन्दगी है, दुआ हैहमारी

आप यूं ही दिए की तरह जगमगातेरहें!!

-शुभ दीपावली

पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

और रिश्ते से बनता है कोई खास!!

आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुख दर्द अपने भूल कर,

सबको गले लगाना,

और प्यार से ये दीवाली मनाना,

दीवाली की शुभकामनाएं 2024

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए आपके खुशियां अपार

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

-Happy Diwali

दीपों का ये त्योहार,

लाया खुशियां हजार,

मुबारक हो आप सभी को,

दिवाली का त्योहार!!

-दीपावली की हार्दिक शुभकामनाए

स्नेह और प्यार,

खुशियों की बौछार,

बढ़े आपका कारोबार,

ऐसा हो आपका ये त्योहार,

दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं

दिवाली का त्योहार लेकर आया है प्यार,

खुशियों की हो रही है आपके घर में एंट्री,

अब ना रहना किसी बात के लिए एंग्री,

जितना भी था विशेज का उधार,

सभी चुका रहे हैं एक साथ मेरे यार,

हमारी तरफ से मुबारक हो आपको

दीपावली का यह त्योहार

मां लक्ष्मी का साथ हो, मन में विश्वास हो,

दिल में शुद्धता और पूजा के समय भगवान के आशीर्वाद की आस हो,

दिवाली का यह त्योहार आपके लिए मंगलमय हो

द्वार खोलो, किवाड़ खोलो, खोलो दिल के ताले

घर पर वापस लौट आए हैं अयोध्या वाले,

श्री राम के आगमन पर मनाओ खुशियां और बजाओ ताली,

पटाखों के साथ नहीं, दियों और रोशनी के साथ मनाओ दिवाली

हैप्पी दिवाली

अगला लेखऐप पर पढ़ें