Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Diwali Wishes Images : deepawali wishes in hindi diwali messages quotes greetings cards photo

Happy Diwali Wishes Images : इन बेस्ट मैसेज और फोटो से दोस्तों को दें दिवाली की शुभकामनाएं

  • Happy Diwali Wishes Images : दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की साथ पूजा की जाती है। आज के दिन आप प्रियजनों को नीचे दिए गए दिवाली शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 11:11 PM
share Share
Follow Us on

Happy Diwali Wishes Images , Messages, Photos : दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल यह 31 अक्टूबर 2024 को मनाई जा रही है। कुछ जगहों पर 1 नवंबर को भी दिवाली मनाई जाएगी। इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन मां लक्ष्मी अपने भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। दिवाली की रात सर्वार्थ सिद्धि की रात मानी जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी के साथ गणेश भगवान और कुबेर देव की भी उपासना की जाती है। दिवाली को रोशनी का पर्व भी कहा जाता है। दिवाली के त्योहार पर परिवार और चाहने वालों को शुभकामनाएं संदेश भेजे जाते हैं और उनकी उन्नति की कामना की जाती है। आप भी प्रियजनों को इस बार ये खास मैसेज भेजकर कुछ अलग अंदाज में दिवाली की बधाई दें।

जगमगाएंगे हर तरफ दीये, घर में होगा लक्ष्मी जी का वास

दीपावली का यह शुभ दिन आपके लिए हो बेहद खास।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

यह दीवाली आपके लिए नए अवसर, नई उपलब्धियां और नए सपने लेकर आए, आप एक सितारे की तरह चमकें, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिवाली पर दिए जगमगाएंगे

आप हमें, हम आपको यूं ही याद आएंगे

हैप्पी दिवाली 2024

पूजा से भरी थाली है,

चारों ओर खुशहाली है,

आओ मिलके मनाएं ये दिन,

आज दिवाली है

हैप्पी दिवाली 2024

.

चांद को चांदनी मुबारक्र

सूरज को रोशनी मुबारक

आपको और आपके पूरे परिवार को

दिवाली मुबारक।

happy diwali wishes

आपको बहुत-बहुत शुभ एवं समृद्ध दीवाली की शुभकामनाएं, दीयों की रोशनी आपको खुशी और सफलता की राह पर ले जाए, हैप्पी दीवाली।

लक्ष्मी-गणेश की कृपा से आपको कामयाबी, सुख, शान्ति और समृद्धि प्रदान हो, शुभ दीपावली 2024।

सेहत बनी रहे अच्छी

सदैव रहें रोगों से दूर

बरसे मां लक्ष्मी की कृपा

घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर

दिवाली की शुभकामनाएं

पल-पल से बनता है एहसास,

एहसास से बनता है विश्वास,

विश्वास से बनते हैं रिश्ते,

और रिश्ते से बनता है कोई खास!!

आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं...

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,

मेरे मुल्क में रोशनी का सैलाब आया है।

हैप्पी दीवाली

happy diwali wishes

दीपावली का ये प्यारा त्योहार,

जीवन में लाए आपके खुशियां अपार

लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,

शुभकामना हमारी करें स्वीकार!!

-Happy Diwali...

दीपों का ये त्योहार,

लाया खुशियां हजार,

मुबारक हो आप सभी को,

दिवाली का त्योहार!!

-Happy Diwali...

मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,

जीवन में नई खुशियों को लाना,

दुख दर्द अपने भूल कर,

सबको गले लगाना,

और प्यार से ये दीवाली मनाना,

दीवाली की शुभकामनाएं

happy diwali wishes

हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले

जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले

दुख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे

पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले

दिवाली की शुभकामनाएं

यह दीवाली आपके जीवन को इंद्रधनुष के रंगों जैसे भर दे, जिससे आप जीवन की सुंदरता और विविधता का अनुभव कर सकें, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

कुमकुम भरे कदमों से,

आयें लक्ष्मी जी आपके द्वार,

सुख-संपत्ति मिले आपको अपार,

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं करें हमसे स्वीकार

अगला लेखऐप पर पढ़ें