Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Diwali photos insta status Diwali Wishes in hindi shayari quotes messages images sms

Diwali 2024 Wishes: इन टॉप 10 मैसेज, शायरी, कोट्स और शुभकामनाओं से दें दिवाली की बधाई

  • Happy Diwali Wishes in hindi : कुछ लोग आज तो कुछ कल दीपोत्सव मनाएंगे। दिवाली का दिन रौशनी का दिन माना जाता है। दिवाली पर घर-परिवार व करीबियों का त्योहार खास बनाने के लिए भेजें ये बधाई संदेश-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 09:10 AM
share Share
Follow Us on

Happy Diwali Wishes in hindi : आज के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। इस बार 2 दिन दिवाली मनाई जा रही है। कुछ लोग आज तो कुछ कल दीपोत्सव मनाएंगे। दिवाली का दिन रौशनी का दिन माना जाता है। ऐसे में दिवाली के खास मौके पर घर-परिवार व करीबियों का त्योहार खास बनाने के लिए भेजें ये बधाई संदेश-

दिवाली की शुभकामनाएं

सर्वज्ञे सर्ववरदे सर्वदुष्टभयंकरि।

सर्वदुःखहरे देवि महालक्ष्मि नमोऽस्तुते ।।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपों का ये पावन त्योहार,

आपके लिए लाये खुशियां हजार,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Diwali Wishes

जगमग जले ये सुंदर दीप,

चारों तरफ रौशनी ही रौशनी हो,

मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर

होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

माता लक्ष्मी आपके सब कष्ट हरें।

शुभ दीपावली।।

कुमकुम भरे कदमों से,

आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

श्रीवर्चस्यमायुष्यमारोग्यमाविधात् पवमानं महीयते।

धान्यं धनं पशुं बहुपुत्रलाभं शतसंवत्सरं दीर्घमायुः ।।

मां लक्ष्मी सदैव आप पर कृपा बनाए रखें।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Diwali Wishes

दीपावली के इस पावन पर्व पर,

आइए हम सभी दीपो की रोशनी में

अपने जीवन को रोशन करें।

गणेश जी और माता लक्ष्मी

का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे।

आपको और आपके प्रियजनों को

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो

पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो

ऐसे झूम के आए यह दिवाली

हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है

सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है

शुभ हो आपको ये दीवाली

हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें