Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Diwali 2024: 50+ wishes greetings, WhatsApp and Facebook status to share on Deepawali

Happy Diwali 2024 : दिवाली के टॅाप 50+ शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी

  • Happy Diwali Wishes :प्रभु श्रीराम के अयोध्या वापस आने के हर्षोल्लास का प्रतीक पर्व है दिवाली। इस वर्ष यह पर्व 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा। दिवाली के पावन पर्व की अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए शेयर करें ये शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी…

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 31 Oct 2024 07:05 AM
share Share
Follow Us on

Happy Diwali Wishes :प्रभु श्रीराम के अयोध्या वापस आने के हर्षोल्लास का प्रतीक पर्व है दिवाली। इस वर्ष यह पर्व 31 अक्तूबर को मनाया जाएगा। देश के कुछ हिस्सों में 1 नवंबर को दिवाली मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में दिवाली उत्साह के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक अमावस्या तिथि पर दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। दिवाली की शाम को माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, देवी सरस्वती, धन के देवता कुबेर और मां काली की पूजा होती है। मान्यता है कि कार्तिक अमावस्या तिथि पर मां लक्ष्मी समुद्र मंथन के दौरान प्रकट हुई थी। कहते हैं कि दिवाली की रात पृथ्वी पर भम्रण करती हैं और भक्तों पर कृपा बरसाती हैं। दिवाली के पावन पर्व की अपनों को शुभकामनाएं देने के लिए शेयर करें ये शुभकामना संदेश, कोट्स, शायरी…

आपके घर पर लक्ष्मी गणेश का वास हो,

जीवन से अंधेरा दूर हो,

हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,

और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सजे।

शुभ दीपावली

मां लक्ष्मी-गणेश को लेकर आ रहे हैं सीता-राम

स्वागत के लिए हो जाओ सभी तैयार।

दीप जलाकर मनाओ दिवाली की त्योहार,

क्योंकि 14 वर्ष का वनवास काटकर लौटे हैं श्रीराम।

शुभ दीपावली

इस विशेष दिन पर,

रोशनी का सर्वोच्च प्रकाश आपके दिमाग को

रोशन करे और आपको अपने जीवन में

सभी बाधाओं को दूर करने की शक्ति

और साहस प्रदान करे।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

दीपों का ये पावन त्योहार,

आपके लिए लाए खुशियां हजार,

लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,

हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार।

जगमग जले येसुंदर दीप,

चारों तरफ रोशनी ही रोशनी हो,

मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर

होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

कुमकुम भरे कदमों से,

आए लक्ष्मी जी आपके द्वार,

सुख संपत्ति मिले आपको भरपूर।

पल पल सुनहरे फूल खिले,

कभी न हो कांटो का सामना।।

जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे

दीपावली पर हमारी यही शुभकामना।।

दीवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने

और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है।

इस दिव्य अवसर पर आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के

आशीर्वाद से रोशन करें।

शुभ दीपावली

दीपावली के इस पावन पर्व पर,

आइए हम सभी दीपो की रोशनी में

अपने जीवन को रोशन करें।

गणेश जी और माता लक्ष्मी

का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे।

आपको और आपके प्रियजनों को

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीपक की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो

पटाखों की गूंज से आसमान रोशन हो

ऐसे झूम के आए यह दिवाली

हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस दीपावली,

आपके घर में लक्ष्मी का स्वागत हो,

गणेश की कृपा से सभी कठिनाइयों का निवारण हो

शुभ दिवाली!

दीपों की रोशनी से आपका जीवन उज्ज्वल हो

मिठाइयों से भरा हर पल आपके परिवार में आनंद लाए

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस पवित्र पर्व पर अपने परिवार के साथ मिलकर दीप जलाएं, पूजा करें और समृद्धि का स्वागत करें।

शुभ दिवाली!

रंग-बिरंगी रंगोली और सुंदर सजावट से आपका घर रोशन हो। इस दिवाली पर प्रार्थना में सबको आशीर्वाद मिले।

शुभ दिवाली!

दीप जलाना, पटाखे फोड़ना, मिठाई बांटना—यह सब मिलकर दिवाली का उत्सव बनाता है। आपको और आपके परिवार को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

इस दिवाली, सभी के दिलों में प्रेम और समृद्धि का प्रकाश फैले। परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाएं। शुभ दिवाली!

पवित्रता और समृद्धि का यह त्योहार आपके जीवन को रंगीन और आनंदमय बनाए। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस दिवाली पर भगवान गणेश और लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके परिवार को सुख, शांति और समृद्धि से भर दे।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दीपों की रोशनी में आपका जीवन भी उज्जवल हो। मिठाइयां और उपहार सभी के चेहरों पर हंसी लाएं। शुभ दीवाली!

इस दिवाली पर हम सभी मिलकर प्यार और सद्भाव का दीप जलाएं। आपके जीवन में खुशी और समृद्धि बनी रहे। दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

दिवाली की दिव्य ज्योति आपके घर को खुशियों से भर दे और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके जीवन को सफलता से भर दे। मां लक्ष्मी आपको सब खुशी प्रदान करे। शुभ दीपावली!

स्नेह और प्यार,

खुशियों की बौछार,

बढ़े आपका कारोबार,

ऐसा हो आपका ये त्योहार,

दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं

कुमकुम लगे पैरों से मां लक्ष्मी आपके घर आएं,

और आपके जीवन में यश और खुशियां लाएं...

दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियां लाएं,

आप सदा यूहीं दीये की तरह झिलमिलाएं..

दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं

लक्ष्मी जी आपके द्वार पर आई हैं,

दर पर तुम्हारे नयी खुशियां लाई हैं,

दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं

जैसे श्री राम के अयोध्या वापस आने से चारों ओर छाई थी खुशहाली,

वैसे ही आपके जीवन में सुख-समृद्धि लेकर आए इस बार की दिवाली।

दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएं

दिवाली का त्योहार लेकर आया है प्यार,

खुशियों की हो रही है आपके घर में एंट्री,

अब ना रहना किसी बात के लिए एंग्री,

जितना भी था विशेज का उधार,

सभी चुका रहे हैं एक साथ मेरे यार,

हमारी तरफ से मुबारक हो आपको

दीपावली का यह त्योहार

मां लक्ष्मी का साथ हो, मन में विश्वास हो,

दिल में शुद्धता और पूजा के समय भगवान के आशीर्वाद की आस हो,

दिवाली का यह त्योहार आपके लिए मंगलमय हो

द्वार खोलो, किवाड़ खोलो, खोलो दिल के ताले

घर पर वापस लौट आए हैं अयोध्या वाले,

श्री राम के आगमन पर मनाओ खुशियां और बजाओ ताली,

पटाखों के साथ नहीं, दियों और रोशनी के साथ मनाओ दिवाली

हैप्पी दिवाली

दिवाली की रात को आई है खुशियों की सौगात,

देखिए लक्ष्मी दी लाईं हैं अपना आशीर्वाद साथ,

गणपति भी आगे बढ़कर पूरी कर रहे हैं सारी फरियाद,

यह संदेश आया है हमारे प्यार के साथ,

आपको हमेशा आती रहे हमारी याद

हैप्पी दिवाली

दिवाली की रात को यूं ही नहीं होता है आपका और हमारा साथ,

आप और हम रहें हमेशा साथ,

यूं ही नहीं कर रहे हैं हम बात,

आपके लिए इस पैगाम के जरिए भेदी है दिल की सौगात

हैप्पी दिवाली

दिए की रोशनी की तरह उजियारा हो जाए आपके जीवन में,

कभी कोई रोग ना लगे आपके तन-मन में,

आपके लिए शुभ हो यह त्योहार

हैप्पी दिवाली

बदलते हुए मौसम के साथ बदले आपके दुख,

अब आपके जीवन में हमेशा रहे सुख,

दिवाली पर हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं

दिवाली के पटाखों की तरह गूंजे आपका संसार,

दीप की रोशनी से रोशन हो आपका घर-आंगन,

बच्चों के आएं एग्जाम में अच्छे नंबर और भरी रहे आपकी तिजोरी,

यही कामना कर रहा है हमारा तन-मन

दिवाली की शुभकामनाएं

गणपति का साथ हो, लक्ष्मी का वास हो,

विष्णु का आशीर्वाद हो, शिव का प्रयास हो,

ब्रह्मा जैसा निवास हो और सरस्वती जैसी शक्ति हो,

हमारी तरफ से दिवाली पर आपके लिए शुभकामनाएं

दिवाली के मौके पर क्या आपने भी बनाई है रंगोली?

दिए जलाए हैं और बोली है प्यार की बोली?

हमने लिया है अपने लबों पर आपका नाम

क्योंकि आप खास हैं, नहीं हैं कोई आम

दिवाली की शुभकामनाएं

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,

मुबारक हो आपको ये दिवाली,

हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।

शुभ दिवाली

धन की वर्षा हो इतनी की

हर जगह आपका नाम हो

दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो

यही शुभकामना है हमारी

ये दीपावली आपके लिए बहुत खास हो

शुभ दीपावली

प्रकाश और खुशियों का महापर्व दीपावली

आपके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि लेकर आए।

शुभ दीपावली

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार

दीपक की रोशनी अपनों का प्यार

मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।

शुभ दीपावली

आपके घर में लक्ष्मी गणेश का वास हो,

जीवन से अंधेरा दूर हो,

हर खुशी आपके द्वार पर दस्तक दे,

और आपकी जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाए।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

रंगोली और दीयों से सजे घरों में,

भगवान राम के आगमन की खुशी छा जाए,

और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली की बहार आए।

दीपावली की मंगलमय शुभकामनाएं!

दिवाली का त्योहार हमें बुराई से लड़ने और अच्छाई के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है। इस दिव्य अवसर पर, आइए अपने जीवन को माता लक्ष्मी के आशीर्वाद से रोशन करें। शुभ दीपावली!

मां लक्ष्मी की कृपा से, जीवन में सुख और समृद्धि का वास हो। घर-घर में खुशियां और उल्लास छा जाए। दिवाली के दीप आपके जीवन को रोशन करें। और देवी लक्ष्मी की कृपा से, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। शुभ दीपावली!

दिवाली की ज्योति आपके जीवन को रोशन करे। माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके ऊपर बरस जाए। आपके घर में खुशियां और समृद्धि का वास हो। और आपका जीवन सफलता से भरा हो। शुभ दीपावली!

पूजा सेभरी थाली है,

चारो ओर खुशहाली है,

आओ मिलके मनाएं येदिन,

आज दिवाली है

Happy Diwali 2024

दीप जगमगाते रहें,

सबके घर झिलमिलाते रहें,

साथ हों सब अपने,

सब यूंही मुस्कुराते रहें

हैप्पी दिवाली

हंसते मुस्कुराते तुम दीप जलाना

जीवन में नई खुशियां लाना,

दुख दर्द अपना भूल कर

तुम सबको गले लगाना

Happy Diwali 2024

सुख-सम्पदा आपके जीवन मेंआए

लक्ष्मीजी आपके घर में समाएं

भूल कर भी आप के जीवन में

कभी दुख ना आ पाए

Happy Diwali

इस दीपावली आपके जीवन में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश सुख-शांति और समृद्धि लाएं

जीवन दीप सार रौनक हो, प्यार, स्नेह और आंनद का उजियारा फैले

आपको और आपके प्रिजयन को दीपावली की ढेरों मंगलकामना और बधाई

खीले बताशे और मिठाई देखो घर में रौनक आई

मां की लक्ष्मी कृपा बने यूं, देखो हर घर में दिवाली आई

एक नहीं है रौशन बेला दीप पर्व में कतार है आई

मिठाई पटाखे, खिलते चेहरे रूप रंग की बहार है आई

दीप पर्व की मंगलकामना और बधाई

अगला लेखऐप पर पढ़ें