Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Dhanteras Wishes in hindi Images Messages Photos shubhkamnaye

Happy Dhanteras Wishes : धनतेरस पर ये खास मैसेज, फोटो, SMS भेजकर दें शुभकामनाएं

  • Happy Dhanteras Wishes in hindi shubhkamnaye: धनतेरस के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है ताकि जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि रहे। इस खास मौके पर स्पेशल मैसेज, फोटो, के जरिए दें शुभकामनाएं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 06:45 AM
share Share
Follow Us on

Happy Dhanteras Wishes : हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है। धनतेरस इस बार 29 अक्टूबर को है। इस दिन बर्तन, आभूषण और वाहन खरीदना शुभ होता है, इसलिए धनतेरस पर लोग सोने और चांदी के आभूषण, बर्तन तथा वाहनों की खरीदारी करते हैं। धनतेरस के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है ताकि जीवन में हमेशा सुख-समृद्धि रहे। अपने करीबियों को धनतेरस पर 10 स्पेशल मैसेज, फोटो, SMS भेजकर दें शुभकामनाएं।

धनतेरस की शुभकामनाएं, कोट्स, मैसेज, इमेज

इस धनतेरस लक्ष्मी जी आपके द्वार आए,

और हर मुश्किल पल में आपको राह दिखाए।

धनतेरस की शुभकामनाएं

हर खुशी सोने से नहीं,

रिश्तों से मिले,

दिल की दौलत सदा अमूल्य बनी रहे।

धनतेरस की शुभकामनाएं

समृद्धि के फूल खिलें हर मोड़ पर,

मुश्किलें आपकी राह से दूर हो जाएं।

धनतेरस की शुभकामनाएं

Dhanteras Wishes, Dhanteras Photos

धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार,

आपके जीवन में लाएं खुशियां अपार,

माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,

सभी कामना आपकी करे स्वीकार

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धनतेरस के दिन लक्ष्मी आपके घर का दरवाजा न खटखटाए,

बल्कि सदा के लिए आपके दिल में बस जाएं।

धनतेरस की शुभकामनाएं

दीप जले तो रोशन आपका जहां हो,

पूरा आपका हर अरमान हो,

मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,

इस धनतेरस आप बहुत धनवान हो

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Dhanteras Wishes, Dhanteras Photos

आपका जीवन हर रोज तरक्की के नए सपनों से सजे,

जैसे दीया बुझे बिना रोशनी फैलाता है।

धनतेरस की शुभकामनाएं

धन की ज्योत का प्रकाश,

पुलकित धरती, जगमग आकाश,

आज ये प्रार्थना है, आप के लिए ख़ास,

धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो आपकी हर आस।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

धन की ज्योत का प्रकाश,

पुलकित धरती,

जगमग आकाश,

आज ये प्रार्थना,

आप के लिए खास,

धनतेरस के शुभ दिन,

पूरी हो प्रत्येक आस

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

इस धनतेरस दौलत सिर्फ तिजोरी में नहीं,

दिलों में जमा हो, यही दुआ है आज के इस सुनहरे अवसर पर।

धनतेरस की शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें