Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Dhanteras wishes 2024 send these dhantrayodashi quotes shayari messages and sms to your family and friends

Dhanteras wishes: धनतेरस की इन टॉप 5 मैसेज से अपनों को भेंजे बधाई, धनत्रयोदशी पर खिलेगी चेहरे पर मुस्कान

  • Dhanteras wishes 2024: धनतेरस के त्योहार की आज देशभर में धूम है। आज के दिन कुछ चीजों की खरीदारी करना अत्यंत शुभ माना गया है। आप भी अपनों को इन बेस्ट मैसेज से भेजें धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 07:24 AM
share Share
Follow Us on

Dhanteras Wishes in Hindi: धनतेरस का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष त्रयोदशी को मनाया जाता है। इस साल धनतेरस 29 अक्तूबर 2024, मंगलवार को है। धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी व भगवान कुबेर की पूजा का विधान है। इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, बर्तन, झाड़ू व धनिया आदि चीजों की खरीदारी को शुभ माना गया है। मान्यता है कि धनतेरस पूजा करने से व्यक्ति के धन तेरह गुना बढ़ता है। धनतेरस के मौके पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं-

1.सोने-चांदी व हीरे की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते

धनतेरस पर आपके जीवन में आए खुशियों की सौगात

हर दिन बहे अपनों का प्यार ही प्यार

आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर

हैप्पी धनतेरस 2024

2. धनतेरस का त्योहार आपके जीवन में बने नया सवेरा,

जिंदगी का ये दिन बने खुशियों का बसेरा।

धन और समृद्धि की बहार आए,

आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

3. धनतेरस पर हो आपके जीवन में प्यार की बरसात

खुशियां भी न रहे आपके दूर

मां लक्ष्मी का मिले आशीर्वाद

कुछ ऐसा हो आपके लिए धनत्रयोदशी का त्योहार

धनतेरस की शुभकामनाएं।

4. धनतेरस की बधाई, आपको दिल से भेजते हैं

आपके जीवन में खुशियों की गूंज रहे

धन और वैभव का करें आप वेलकम

आपके हो सारे सपने पूरे, यही मेरी मां लक्ष्मी से विश

हैप्पी धनतेरस 2024

5. सोने की चमक और चांदी की चौंध

धनतेरस पर मिले आपको जीवन की एक अच्छी धूप

सपने हो आपके सच

आपकी जिंदगी में हर दिन आए धनतेरस का त्योहार

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें