Dhanteras Wishes 2024: धनतेरस की इन 10 चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेजें बधाई, बोलें-'हैप्पी धनत्रयोदशी'
- Happy Dhanteras Wishes 2024: धनतेरस का त्योहार मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर व भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है। इस खास की लोग अपनों को चुनिंदा मैसेज भेजकर बधाई भी देते हैं।
Dhanteras 2024 Wishes in hindi: दिवाली पर्व धनतेरस से आरंभ हो जाता है और इसका समापन भाई दूज के दिन होता है। धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है। इस साल धनतेरस 29 अक्तूबर 2024, मंगलवार को है। हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाया जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इस दिन समुद्र मंथन के दौरान भगवान धन्वंतरि अमृत कलश के साथ प्रकट हुए थे। धनतेरस के दिन सोने-चांदी के आभूषण और कोई नया सामान खरीदना शुभ माना जाता है। धनतेरस के दिन शाम को शुभ मुहू्र्त में मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा का विधान है। इस दिन लोग खरीदारी करने के साथ ही अपनों को इस खास दिन की बधाई देते हैं। आप भी इन 10 बेस्ट मैसेज से अपनों को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं-
1. दीपक जले तो रोशन हो आपका जहान,
आपका पूरा हो हर अरमान
मां लक्ष्मी की बरसे आप पर कृपा
इस धनतेरस आप बन जाएं धनवान
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
2. मां लक्ष्मी आएगी सब जगह होगा आपका नाम
दिन रात नौकरी-व्यापार बढ़ेगा
इतना ज्यादा होगा काम
घर, परिवार, समाज में बनेंगे आप सरताज
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
3. धनतेरस पर खाएं मीठे-मीठे पकवान
सेहत में लगाएं चार चांद
लोग तो सिर्फ चांद पर गए हैं
आप उस से भी ऊपर जाएं
हैप्पी धनतेरस 2024
4. दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
Happy Dhanteras 2024
5. आपके जीवन में आए खुशियों की सौगात,
मां लक्ष्मी का आपके घर हो आगमन,
ऐसा आपका धनतेरस का त्योहार हो
धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
6. ॐ श्रीं ह्रीं दरिद्र विनाशनि धनधान्य समृद्धि देहि,
देहि कुबरे शंख विध्ये नमः ।।
-Happy Dhanteras
7. धन की ज्योति का प्रकाश
पुलकित हो धरती, जगमग हो आपका आकाश
आज यह प्रार्थना आपके लिए खास है
धनतेरस के शुभ दिन, पूरी हो हर मन की मुराद
शुभ धनतेरस 2024
8. धनतेरस के पावन अवसर पर
आपका जीवन चांदी सा चमके,
सोने की चमक सा जगमगाए,
अनमोल रत्न की तरह रोशन हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
9. दिनों दिन बढ़ता रहे आपका व्यापार
परिवार में बना रहे खूब सारा प्यार
आपके जीवन में होती रहे धन की बरसात
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार
10. धनतेरस के पावन पर्व की आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई। मां लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।