Happy Choti Diwali 2024 : छोटी दिवाली पर अपनों को भेजें ये स्पेशल SMS, Quotes,Images,Wishes
- Happy Choti Diwali 2024 Wishes, Quotes and SMS In Hindi : 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली के शुभ मौके पर आप अपने दोस्तों,रिश्तेदारों और करीबियों को खास संदेशों के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं।
Happy Choti Diwali 2024 : हर साल कार्तिक माह के कृष्ण की चतुर्दशी तिथि को छोटी दिवाली मनाया जाता है। दिवाली के एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाया जाता है। इस दिन को नरक चतुर्दशी और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है। इस साल 30 अक्टूबर को छोटी दिवाली मनाई जाएगी, लेकिन चतुर्दशी तिथि 31 अक्टूबर तक रहेगी। नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली के दिन कृष्ण भगवान,देवी लक्ष्मी और यमराज की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नरक चतुर्दशी के दिन प्रभु श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था और 16000 महिलाओं को नरकासुर के कैद से मुक्त कराया था। छोटी दिवाली के शुभ मौके पर लोग अपने दोस्तों, परिजनों और करीबियों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं। इस खास मौके पर आप छोटी दिवाली की लेटेस्ट शुभकामनाएं शेयर कर सकते हैं। यहां पढ़ें...
दीपक की रोशनी,दिवाली का त्योहार
संग अपने लाए खुशियों की बौछार
जीवन के हर दुख-दर्द हो दूर
हंसते-मुस्कुराते दीप जलाएं
अपनों के संग दिवाली मनाएं
मुबारक हो आपको छोटी दिवाली का त्योहार
चारों तरफ छाए खुशहाली
हर कोई मनााए दिवाली
मां लक्ष्मी का मिले आशीर्वाद
शुभ हो आपका ये त्योहार
हैप्पी छोटी दिवाली 2024
दिवाली आई दिवाली आई
साथ अपने ढेरों खुशियां लाई
आओ मिलकर मनाएं ये पर्व
रोशनी से रोशन हो हर जहां
छोटी दिवाली की बधाई!
दिये की रोशनी से अंधकार हो दूर
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
जीवन में आए खुशियां बेशुमार
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं बार-बार!
छोटी दिवाली हो बेहद खास
घर में महालक्ष्मी का वास
रिश्तों में बढ़े प्यार और विश्वास
दिवाली का पर्व जीवन में लाए मिठास
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं!
आप और आपके समस्त परिवार को छोटी दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं! यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां और उत्साह लेकर आए। शुभ दिवाली!
छोटी दिवाली पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों। महालक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा। सालभर धन, सुख-संपन्नता बनी रहे। हैप्पी छोटी दिवाली!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।