Hindi Newsधर्म न्यूज़happy chhath puja wishes in hindi Quotes Shayari Messages wallpapers Images Facebook SMS whatsapp status

Happy Chhath Puja wishes: छठ पूजा की दें शुभकामनाएं, इन चुनिंदा मैसेज के साथ

  • chhath puja wishes in hindi: छठ पूजा के पावन मौके पर आज दिया जाएगा शाम को सूर्य को अर्घ्य और अगले दिन शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य। आप भी इस मौके पर अपनों को छठ पूजा के लिए दें शुभकामनाएं यहां से शेयर करें शुभकामना संदेश

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 08:26 AM
share Share
Follow Us on

खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है। व्रती आज गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। वहीं, कल शुक्रवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे। इससे पहले बुधवार को छठ व्रतियों ने खरना पूजा की। केले के पत्ते पर अरवा चावल, गंगाजल और गुड़ से बने खीर और रोटी का प्रसाद अर्पित किया गया ग्रहण किया और घर-परिवार और संतान के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की गई। आप भी इस मौके पर अपनों को छठ पूजा के लिए दें शुभकामनाएं, इन चुनिंदा मैसेज के साथ

गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू, कद्दू और भात
छठी मैय्या करे हर मुराद पूरी, सूर्यदेव का रहे आशीर्वाद
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।-Happy Chhath Puja 2024

छठ पूजा 2024 पर आपकी सभी इच्छाएं पूरी हों, आपकी सूर्य भगवान और छठी मैया का आशीर्वाद मिले। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।-Happy Chhath Puja 2024

छठ पर सूर्य देव की पूजा से आपके जीवन की हर बाधा दूर हो जाए और खुशियां चमकें। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।-Happy Chhath Puja 2024

-यह छठ पूजा आपके जीवन में आशीर्वाद, समृद्धि लाए। आप सूर्य के प्रकाश पद पर चलें और सभी के लिए खुशियों की कामना करें और सभी के जीवन में रोशनी लाएं। छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं।-Happy Chhath Puja 2024

छठ पूजा पर आप को मिले, जो आपको चाहिए
छठी मैया और सूर्यदेव की उपासना के इस पर्व पर यही है शुभकामना-Happy Chhath Puja 2024

छठी मैय्या से जो मिला उसे पाकर हम धन धन्य हैं

आपकी भी हर मनोकामना छठी मैय्या सुनें, इसकी कामना करते हैं-Happy Chhath Puja 2024

रथ पर सवार होकर सूर्य देवता आए है

अपनी किरणों से उजाला आपके जीवन में लाएं हैं

इस छठ खुशियों से महके आपका घर आंगन

हम भी यही दुआ लेकर आए हैं-छठ पूजा की शुभकामनाएं-Happy Chhath Puja 2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें