Chhath Puja Wishes 2024: इन 10 चुनिंदा मैसेज से अपनों तक पहुंचाएं छठ मैया का आशीष, कहें- 'हैप्पी छठ पूजा'
- Happy Chhath Puja Wishes in hindi: कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है। चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत चतुर्थी तिथि पर नहाय-खाय से होती है। आप अपनों को छठ पूजा की इन चुनिंदा मैसेज से भेज सकते हैं शुभकामना-
Happy Chhath Puja Wishes: छठ पर्व चार दिनों तक मनाया जाता है। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके अगले दिन उदयीमान भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य देने का विधान है। इस साल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य 7 नवंबर 2024 को दिया जाएगा और 8 नवंबर को उषा अर्घ्य के साथ ही छठ पर्व का समापन होगा। छठ पर्व का पहला दिन नहाय-खाय और दूसरा दिन खरना मनाया जाता है। खरना पूजा के बाद व्रती महिलाएं करीब 36 घंटे का अखंड व्रत करती हैं। षष्ठी तिथि को लोग भगवान सूर्य की उपासना करने के साथ ही अपनों को छठ पर्व की बधाई भी देते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेज सकते हैं छठ पूजा की बधाई-
1. आपके जीवन में आए सुख-समृद्धि
बनी रहे छठ पर्व की रोशनी
छठ मैया के आशीष से पूरी हो आपकी हर कामना
आपको छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना
2. भगवान सूर्य की रोशनी आपको ऊंचाइयों पर ले जाए
छठ मैया का आशीर्वाद आप पर और आपके परिवार पर बना रहे
हैप्पी छठ पूजा 2024
3. सूर्य देव व छठ मैया की हो कृपा
आपके जीवन की दूर हो जाए हर बाधा
जीवन में हो खुशियों का आगमन
ऐसा बीते आपका आने वाला पूरा साल
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं
4. फल, लड्डू और ठेकुआ लाओ
व्रत करो और छठ मैया के गीत गाओ
छठ मैया करें आपकी रक्षा
जीवन में न रहे कोई विपदा
छठ पूजा की बधाई 2024
5. रथ पर होकर सवार
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
सुख-संपदा से भरे आपकी झोली
इस साल छठ पर आपकी हो हर मनोकामना पूरी
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
6. छठ पर्व आपके जीवन में लाएं खुशियां
सुख-संपदा व शांति से भर जाए जीवन
खुशियों से भी भर जाए आपका जीवन
कुछ ऐसा बीते आपका छठ पर्व
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामना 2024
7. छठ मैया की कृपा से मिले आपको तरक्की
आपका घर और समाज में हो खूब नाम
ये है छठ पर्व पर मेरी आपके लिए मनोकामना
छठ पर्व की हार्दिक शुभकामना 2024
8. छठ पर्व की आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मां छठी और भगवा सूर्य की कृपा आप पर और आपके परिवार पर हमेशा बनी रहे। हैप्पी छठ पूजा 2024
9. छठ मैया व सूर्यदेव का दिव्य आशीष
आपके जीवन को करे रोशन
हर कदम पर मिले सफलता
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
10. सूर्य देव और छठ मैया को करें वंदन
मन में श्रद्धा व भाव भरें
छठ पूजा के शुभ अवसर पर
आओ मां छठ की अराधना करें
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।