Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Bhai Dooj Wishes 2024 Send These Shayari Messages Quotes and SMS for Bhai Dooj

Bhai Dooj Wishes 2024: इन 10 बेस्ट मैसेज से भाई-बहन एक-दूसरे को भेजें भाई दूज की बधाई

  • Happy Bhai Dooj Wishes 2024: भाई दूज का पर्व भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है। आप भी इन बेस्ट मैसेज से भाई दूज की भेजें शुभकामना-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

Bhai Dooj Wishes 2024: भाई-बहनों के बीच मनाया जाने वाला पर्व भईया दूज रविवार को है। इस दिन बहनें अपने भाईयों को न्योता देती हैं। घर पर उनकी पूजा और आरती उतारकर मंगलकामना करती हैं। भाई, बहनों को सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देने के साथ उनके लिए सुख-शांति और समृद्धि की कामना कर उपहार देते हैं। भईया दूज का पौराणिक ग्रंथों में भी उल्लेख है। कहा जाता है यह पर्व यमुना ने अपने भाई के लिए की थी। यमराज को न्योता देकर उन्हें भोजन कराया और मंगलकामना की। आशीर्वाद स्वरूप यमराज ने यमुना का अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था। भाई दूज की इन चुनिंदा मैसेज से भेजें शुभकामना-

1. जिंदगी के हर मोड़ पर तेरा साथ मिलता रहे

जहां भी पड़े मेरी बहन के कदम

वहां खुशियां ही खुशियां छाई रहें

हैप्पी भाई दूज 2024

2. भाई का आशीर्वाद है तेरे साथ

हर दुआ में नाम है तेरा

दिल में बस तेरी सलामती ही है चाहत

हैप्पी भाई दूज 2024

3. कोई अंधेरी रात जिदंगी में आए

तेरी जिंदगी में हर दिन सूरज उम्मीदों से भरा हो

हैप्पी भाई दूज 2024

4. रिश्ता है हमारा प्यारा-प्यारा

जो समय के साथ हो रहा मजबूत और गहरा

इस पावन पर्व पर आपको मिले सफलता

मेरी यही है मंगल कामना

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

5. हर साल की तरह इस भाई दूज पर भी है दिल से तमन्ना

आपके जीवन की किताब का हर पन्ना हो खुशियों भरा

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

6. भाई दूज का आया पावन पर्व

हर भाई-बहन का प्रेम रहे अमर

जिंदगी के हर मोड़ पर निभाएं एक-दूसरे का साथ

जीवन की खुशियां कभी न हों कम

हैप्पी भाई दूज 2024

7. कभी कोई जीवन में अंधेरी रात न आए

तेरी जिंदगी का हर दिन उम्मीदों से भरा रहे

हैप्पी भाई दूज 2024

चंदन का टीका

8. नारियल का उपहार

बना रहे भाई-बहन का साथ

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

9. बना रहे भाई-बहन का रिश्ता एक जुट

कुछ भी कहो यह रिश्ता है बहुत अटूट

भाई दूज की हार्दिक शुभकामना

10 . फूलों का तारों का सबका कहना है एक हजारों में मेरी बहना है

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें