Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Bhai Dooj Images wishes : share Bhai Dooj Messages sms Quotes Greetings photos

Happy Bhai Dooj Images : इन खूबसूरत मैसेज, SMS और फोटो भेजकर दें भाई दूज की शुभकामनाएं

  • Happy Bhai Dooj Images, Wishes, Messages : पांच दिन दीपावली महापर्व का आखिरी त्योहार भाई दूज होता है। इस शुभ अवसर पर आप अपनी बहनों और अन्य करीबियों को भाई दूज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां देखें कुछ खूबसूरत शुभकामना संदेश-

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 04:27 PM
share Share

Happy Bhai Dooj Images, Wishes, Messages : पांच दिन दीपावली महापर्व का आखिरी त्योहार भाई दूज होता है। भाई दूज का पर्व कार्तिक मास की द्वितीया को मनाया जाता है। इस बार यह त्योहार देश भर में 3 नवंबर को मनाया जाएगा। इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें भाई दूज की पूजा और कथा करके भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई भी अपनी बहन की रक्षा का वादा करते हुए उन्हें तोहफा देते हैं। भाई दूज को मनाने के पीछे धार्मिक मान्यता है कि यमराज ने भी इसी तिथि को अपनी बहन यमुना से नोत लिया था। भाइयों द्वारा बहनों को नोत लेने के बाद यथासंभव उपहार दिया जाता है और बहनों के हाथों से भोजन ग्रहण किया जाता है।

इस शुभ अवसर पर आप अपनी बहनों और अन्य करीबियों को भाई दूज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां देखें कुछ खूबसूरत शुभकामना संदेश-

यह त्योहार है बहुत खास

बनी रहे बहन तुम्हारे प्यार की मिठास

भैया दूज की शुभकामनाएं

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार

सूरज की किरणें, खुशियों की बहार

चांद की चांदनी, अपनों का प्यार

बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार

हैप्पी भाई दूज

बहन चाहे भाई का प्यार

नहीं चाहे महंगे उपहार

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

हैप्पी भाई दूज

Happy Bhai Dooj 2024

भाई दूज का है आया शुभ त्योहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार

भाई बहन का अनमोल रिश्ता है अटूट

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज की शुभकामनाएं

खुशनसीब होती है वो बहन, जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है

हर परेशानी में उसके साथ होता है,

लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

Happy Bhai Dooj 2024

Happy Bhai Dooj 2024

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,

एक हजारों में मेरी बहना हैं

सारी उमर हमें संग रहना है

भाईदूज की खूब शुभकामनाएं

फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ

आज मेरा भाई मेरे घर आया है

लेकर तोहफे में बचपन की यादें

भाई-बहन का रिश्ता निभाया है

हैप्पी भाई दूज

मेरे दिल की यही कामना है

मिली तुम्हें ख़ुशियां हज़ार

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे

यूं ही बना रहे ये प्यार का बंधन

भाई दूज की शुभकामनाएं!

अगला लेखऐप पर पढ़ें