ये राशियां हैं हनुमान जी और शनिदेव को अतिप्रिय, जिसे देते हैं सबसे ज्यादा लाभ
- Lord Hanuman and Shani dev Fav Zodiac Signs: ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसी राशियों का वर्णन किया गया हैं, जिन पर शनिदेव व हनुमान की विशेष कृपा होती है। कहते हैं कि इन राशियों के लोग जीवन में खूब तरक्की व यश प्राप्त करते हैं।
Hanuman ji and shani dev favourite zodiac sign: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी के भक्तों पर शनिदेव की भी कृपा रहती है। कहा जाता है कि बजरंगबली के भक्तों का शनिदेव बाल भी बांका नहीं करते हैं। जहां बजरंगबली अपने भक्तों की संकटों से रक्षा करते हैं तो वहीं न्यायदेवता शनिदेव भक्तों को उनके कर्म के हिसाब से फल प्रदान करते हैं। कहा जाता है कि हर राशि पर किसी न किसी देवी-देवता की कृपा रहती है। ज्योतिष में कुछ ऐसी राशियों का वर्णन है जिन पर शनिदेव और हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है। जानें इन राशियों के बारे में-
इन राशियों पर रहती है हनुमान जी की कृपा:
मेष राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी प्रिय राशियों में एक मेष राशि है। कहते हैं कि मेष राशि वालों को बजरंगबली की कृपा से आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है। हनुमान जी की कृपा इनके जीवन में आर्थिक संपन्नता रहती है।
सिंह राशि- ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि वालों पर हनुमान जी की असीम कृपा रहती है। हनुमान जी की नियमित पूजा-पाठ करने से इन राशि वालों को जीवन में सफलता व मान-सम्मान की प्राप्ति होती है। ये हर क्षेत्र में सफलता पाते हैं।
कुंभ राशि- ज्योतिष शास्त्र कहता है कि कुंभ राशि वालों पर हनुमान जी का आशीर्वाद रहता है। कहते हैं कि इस राशि के जातक किसी भी चुनौती को आसानी से पार कर लेते हैं। बजरंगबली की कृपा से ये लोग सुख-सुविधाओं भरा जीवन जीते हैं।
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातक भी बजरंगबली को प्रिय होते हैं। हनुमान जी की कृपा से इस राशि के जातक धन कमाने में सफल होते हैं। इन्हें नौकरी व व्यापार में सफलता प्राप्त होती है।
शनिदेव की प्रिय राशियां- ग्रहों के न्यायाधीश शनि तुला राशि में उच्च के माने जाते हैं। तुला राशि के जातकों को शनि की कृपा से जीवन में सफलता प्राप्त होती है। कुंभ और मकर राशि के स्वामी शनिदेव हैं। शनि कृपा से कुंभ व मकर राशि वालों को सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं। ये जीवन में यश व तरक्की हासिल करते हैं।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।