Guru gochar in Mithun Rashi and Rahu in kumbh Rashi 3 days big change in 2 grah zodiac effect Rashifal in hindi मई में 2 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन,मई में चार दिन के अंदर बदलेगा इन राशियों का भाग्य, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Guru gochar in Mithun Rashi and Rahu in kumbh Rashi 3 days big change in 2 grah zodiac effect Rashifal in hindi

मई में 2 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन,मई में चार दिन के अंदर बदलेगा इन राशियों का भाग्य

  • मई में दो बड़े ग्रह गुरु और राहु राशि परिवर्तन कर रहे हैं। ऐसे में इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से 4 दिन में कई राशियों पर असर होगा। यहां जानें

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
मई में 2 बड़े ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन,मई में चार दिन के अंदर बदलेगा इन राशियों का भाग्य

मई में दो बड़े ग्रह गुरु और राहु का राशि परिवर्तन होने जा रहा है। ऐसे में इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई राशियों पर असर होगा। आपको बता दें कि मई में 14 तारीख को गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में और राहु मीन राशि से निकल कुंभ राशि में जा रहे हैं। राहु का राशि परिवर्तन 18 मई को होगा। ऐसे में 4 दिन यानी 14 मई से 18 मई तक दोनों बड़े ग्रहों के बदलाव से कई राशियों पर असर होगा। कुछ राशियों पर सकारात्मक असर होगा, तो राशियों पर नेगेटिव असर भी हो सकता है।

इन ग्रहों का इन राशियों पर अच्छा असर होगा। इन राशियों की लाइफ में धनलाभ के योग बन रहे हैं।

मिथुन राशि में गुरु का प्रवेश होगा, ऐसे में इस राशि के आगे धन की परेशानी की स्थिति खत्म हो जाएगी। स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा में नतीजे अच्छे मिलेंगे। आकस्मिक धन लाभ के संकेत हैं। नौकरी करने वाले को लोगों के लिए तरक्की के नए दरवाजे खुलेंगे। कुल मिलाकर इस राशि के लिए मई का महीना खुशियां लेकर आएगा।

कन्या राशि के लिए यह परिवर्तन अच्छा होगा, काफी समय से अगर आप धन की स्थिति को लेकर चिंता में थे, तो इस समय आपको धन को लेकर खुशखबरी मिलेगी। संतान की तरफ से भी आपको सौभाग्य मिलेगा।

सिंह राशि- सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय इनकम को बढ़ाने का समय है, निवेश हो या फिर खर्च आपको इस समय लाभ मिलेगा। कोई मकान खरीदने के भी योग बन रहे हैं। इस अवधि में आपको धन लाभ हो सकता है। बिजनेसमैन अपने बिजनेस को बढ़ाएंगे। आपके लिए लाभ के योग हैं।

डिस्क्लेमर: (इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!