Hindi Newsधर्म न्यूज़Gemstone Wearing rules of ketu ratna lehsuniya and its benefits

Gemstone : केतु का रत्न लहसुनिया किन लोगों का पहनना चाहिए? जानिए धारण करने के नियम और लाभ

  • Gemstone : रत्न शास्त्र में केतु के प्रकोप से बचने के लिए लहसुनिया रत्न धारण करना बेहद शुभ माना गया है। मान्यता है कि इससे रत्न से केतु के दुष्प्रभावों से राहत पाई जा सकती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 10:47 AM
share Share
Follow Us on

Gemstone : रत्न ज्योतिष में लहसुनिया को केतु का रत्न माना गया है। मान्यता है कि कुंडली में केतु के शुभ प्रभाव से व्यक्ति को समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है और धन-संतान की कोई कमी नहीं रहती है। जातक में आत्मविश्वास भरपूर रहता है। वहीं, केतु के अशुभ प्रभाव से पारिवारिक जीवन में दिक्कतें,धन हानि जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में केतु के दुष्प्रभावों से बचने के लिए लहसुनिया रत्न पहनना लाभकारी माना गया है,लेकिन किसी भी रत्न को पहनने से ज्योतिषीय सलाह जरूर लेना चाहिए। हरिश्चन्द्र विद्यालंकार द्वारा लिखी गई पुस्तक रत्न परिचय के अनुसार, जिन व्यक्तियों का जन्म सूर्य के मीन राशि में विराजमान रहने के दौरान हुआ हो यानी कि 15 मार्च से 14 अप्रैल के बीच जन्म हुआ हो। ऐसे जातक केतु के प्रकोप से बचने के लिए लहसुनिया धारण कर सकते हैं। आइए जानते हैं लहसुनिया रत्न पहनने की विधि और लाभ

लहसुनिया धारण करने के नियम :

रत्न ज्योतिष के अनुसार, 3,5 या 7 कैरेट का लहसुनिया रत्न धारण करना चाहिए।

इसे चांदी की अंगूठी में जड़वाकर पहन सकते हैं।

मान्यता है कि 2,4 ,11 और 13 रत्ती का लहसुनिया रत्न पहनने से बचना चाहिए।

इस रत्न को मध्यमा उंगली में पहनना शुभ फलदायी माना गया है।

लहसुनिया रत्न को गुरुवार या शनिवार के दिन धारण कर सकते हैं।

लहसुनिया पहनने के फायदे :

कुंडली में केतु ग्रह के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए लहसुनिया धारण करना लाभकारी माना गया है।

मान्यता है कि इस रत्न को पहनने से आकस्मिक दुर्घटना और गुप्त शत्रुओं से सुरक्षा होती है।

कहा जाता है कि लहसुनिया रत्न धारण करने से बुरी नजरों से रक्षा होती है। व्यक्ति का आध्यात्मिक कार्यों में मन लगता है।

रत्न ज्योतिष के अनुसार, लहसुनिया पहनने से करियर की बाधाएं दूर होती हैं, और प्रोफेशनल लाइफ में अपार सफलता मिलती है।

केतु के प्रकोप से जीवन में काफी संघर्ष झेलने पड़ते हैं। वहीं, शुभ प्रभाव से व्यक्ति का जीवन सुख-सुविधाों में व्यतीत होता है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें