Hindi Newsधर्म न्यूज़Gemstone wear these gems to get rid of shani shukra budh surya grah mahadasha in kundali

Gemstone :सूर्य, गुरु,शुक्र या शनि की महादशा चलने पर कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए?

  • Gemstone: रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में सूर्य,बुध,शुक्र, गुरु,शनि, चंद्रमा,राहु और केतु के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए हीरा, पन्ना समेत कुछ विशेष रत्नों को धारण करना शुभ फलदायी माना गया है।

Arti Tripathi नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम  Fri, 26 July 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on

Gemstone Benefits : जीवन में आने वाली दुख-बाधाओं से राहत पाने के लिए रत्न शास्त्र में कई विशेष रत्न को धारण करना शुभ फलदायी माना गया है। रत्न शास्त्र के अनुसार, कुंडली में ग्रहों की महादशा के अशुभ प्रभावों से बचने के लिए कुछ खास रत्नों को धारण करना लाभकारी होता है। अगर कोई ग्रह आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, तो ज्योतिषीय सलाह लेकर इन रत्नों को पहन सकते हैं। आइए जानते हैं कुंडली में सूर्य,गुरु,शुक्र,बुध या शनि समेत ग्रहों की महादशा से राहत पाने के लिए कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए?

शनि की महादशा : 

रत्न ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में शनि की महादशा के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए नीलम रत्न धारण कर सकते हैं। इसे शनिवार के दिन मध्यमा उंगली में धारण करना चाहिए।

शुक्र की महादशा :

 शुक्र की महादशा चल रही हो, तो ज्योतिषीय सलाह लेकर हीरा पहन सकते हैं। शुक्रवार के दिन मध्यमा उंगली में हीरा पहनने से जीवन के कष्टों से राहत पाया जा सकता है।

गुरु की महादशा : 

कुंडली में देवगुरु बृहस्पति की महादशा चल रही हो, तो गुरुवार के दिन तर्जनी उंगली में पुखराज धारण कर सकते हैं।

बुध की महादशा : 

जिन लोगों की कुंडली में बुध की महादशा होती है उन्हें बुधवार के दिन कनिष्ठिका उंगली में पन्ना धारण करना चाहिए।

मंगल की दशा :

जिनकी कुंडली में मंगल की दशा चल रही होती है, ऐसे जातकों के लिए मंगलवार के दिन रिंग फिंगर में मूंगा रत्न पहनना लाभकारी साबित हो सकता है।

सूर्य की महादशा

जिन जातकों की कुंडली में सूर्य की महादशा चल रही होती है उन्हें रविवार के दिन रिंग फिंगर में माणिक्य धारण करना चाहिए। इससे आपको सूर्य ग्रह के अशुभ प्रभावों से धीरे-धीरे मुक्ति मिलेगी।

चंद्रमा की महादशा

जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा की महादशा चल रही होती है उन्हें मोती धारण करने की सलाह दी जाती है। सोमवार के दिन अनामिका या कनष्ठिका उंगली में मोती पहन सकते हैं।

राहु-केतु की महादशा : कुंडली में राहु-केतु की महादशा में शनिवार के दिन अपनी मध्यमा अंगुली में गोमेद धारण करना लाभकारी माना गया है।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें