Gemstone : सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए धारण करें ये रत्न,धन की तंगी दूर होने की है मान्यता
- Gemstone for Wealth and Prosperity: रत्न शास्त्र में आर्थिक समस्याओं को दूर करने और धन,सुख-समृद्धि के लिए कुछ रत्नों को धारण करना लाभकारी माना गया है,लेकिन ज्योतिषीय सलाह लेकर ही रत्न धारण करें।
Gemstone for Wealth and Prosperity: रत्न शास्त्र में जीवन की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कुछ विशेष रत्नों को धारण करने की सलाह दी जाती है। रत्न ज्योतिष में लव, करियर,हेल्थ और आर्थिक मामलों समेत जीवन के हर पहलू से जुड़ी समस्याओं के लिए अलग-अलग रत्न बताए गए हैं। धन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी कई रत्नों को धारण करना लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इससे जीवन में धन,सुख-समृद्धि का आगमन होता है और जातक को हर तरह की आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है,लेकिन बिना ज्योतिषीय सलाह लिए किसी भी रत्न को पहनने से बचना चाहिए क्योंकि इससे व्यक्ति को सकारात्मक के बजाए नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। आइए जानते हैं धन, सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए?
ग्रीन एवेंच्यूरिन- धन, सुख-समृद्धि के लिए ग्रीन एवेंच्यूरिन स्टोन को पहनने लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इस क्रिस्टल को पहनने से अवसरों का लाभ उठाने की योग्यता बढ़ती है। ग्रीन एवेंच्यूरिन हरे रंग का होता है। इस रत्न को तरक्की और खुशहाली से जोड़ा जाता है। जीवन के हर पहलू में तरक्की करने के लिए इस रत्न को पहनने से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
सिट्रीन स्टोन- सिट्रीन स्टोन का सक्सेस स्टोन भी कहा जाता है। मान्यता है कि यह स्टोन धन, दौलत और कामयाबी को आकर्षित करता है। सुनहरे पीले रंग का यह रत्न लाइफ में पॉजिविटी बढ़ाता है। मान्यता है कि इस रत्न को पहनने से क्रिएटिविटी,मोटिवेशन बढ़ता है और मन को स्पष्टता मिलती है। धन, सुख-समृद्धि के लिए भी यह रत्न लाभकारी साबित हो सकता है।
पाइराइट- पाइराइट क्रिस्टल का कनेक्शन धन संपन्नता और सुख-समृद्धि से है। मान्यता है कि इस रत्न को पहनने से आर्थिक सफलता मिलती है। धन से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है साथ ही धन-दौलत में वृद्धि के मार्ग पर आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।