Gemstone :क्या पन्ना और पुखराज को एक साथ पहन सकते हैं? जान लें नियम
- Gemstone : रत्न ज्योतिष में कष्टों से छुटकारा पाने और सुख-समृद्धि के लिए पन्ना, पुखराज, नीलम समेत 9 रत्नों को धारण करना लाभकारी माना गया है, लेकिन कुछ रत्नों को एक साथ न धारण करने की सलाह दी जाती है।
Gemstone : जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कुछ विशेष रत्नों को धारण करना लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इससे तरक्की की राह की बाधाएं समाप्त होने वाली हैं जीवन में धन-धान्य की कमी नहीं रहती है। हर क्षेत्र में अपार सफलता मिलती है। रत्न शास्त्र में पुखराज को देवगुरु वृहस्पति का रत्म माना गया है। कहा जाता है कि पुखराज धारण करने से शिक्षा,नौकरी और और कारोबार में तरक्की मिलती है। सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती हैं। वहीं, पन्ना को बुध ग्रह का रत्न माना गया है। यह रत्न गहरे हरे रंग का होता है। रत्न ज्योतिष में शत्रु ग्रह के रत्नों को एक साथ पहनना शुभ नहीं माना गया है। आइए जानते हैं कि पुखराज और पन्ना को एक साथ धारण किया जा सकता है या नहीं?
पुखराज एक साथ धारण करने के नियम:
रत्न ज्योतिष में पुखराज और पन्ना एक साथ धारण न करने की सलाह दी जाती है। पुखराज के साथ हीरा भी नहीं पहना जाता है।
गुरु ग्रह के कमजोर होने पर पुखराज धारण करना लाभकारी माना जाता है।
इस रत्न को गुरुवार के दिन, पुष्य नक्षत्र में सुबह के समय एकादशी या द्वादशी तिथि में पहना जा सकता है।
रत्न शास्त्र के अनुसार, बिना ज्योतिषीय सलाह के पुखराज धारण करने से व्यक्ति को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
पन्ना धारण करने के नियम :
रत्न शास्त्र के अनुसार, नकली, धब्बेदार,स्वर्ण रंग या टूटा-फूटा पन्ना धारण करने से बचना चाहिए। इससे धन-संपत्ति का हानि होता है।
बुध की महादशा चलने और बुध के 8वें या 12वें भाव में विराजमान होने पर भी पन्ना नहीं पहनना चाहिए।
बिना ज्योतिषीय सलाह लिए पन्ना धारण करने से बचना चाहिए। इससे जातक को नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
कुंडली में बुध ग्रह मीन राशि में होकर अशुभ प्रभाव दे रहे हैं, तो पन्ना रत्न धारण कर सकते हैं।
रत्न ज्योतिष के अनुसार, मिथुन और कन्या लग्न वालों के लिए पन्ना रत्न धारण करना लाभकारी साबित हो सकता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।