Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Gemstone Can Aries people wear diamond Know which gem is lucky for mesh rashi

रत्न शास्त्र: क्या मेष राशि वाले धारण कर सकते हैं हीरा? जानें कौन-सा रत्न होता है लकी

  • Stone for Aries Zodiac Signs: मेष राशि वालों के लिए हीरा पहनना शुभ होता है या अशुभ। जानें मेष राशि वालों को कौन-सा रत्न धारण करना चाहिए। आप भी जानें मेष राशि वालों के लिए लकी रत्न-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 11:34 AM
share Share

Stone for Mesh Rashi: जन्म कुंडली में ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बहुत मायने रखती है। कई बार लोगों को ग्रहों की अशुभता जीवन में परेशानियों का कारण बनती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ रत्न को धारण करके ग्रहों की अशुभता को कम किया जा सकता है। हालांकि किसी भी रत्न को धारण करने से पहले किसी विद्वान से सलाह लेना जरूरी होता है, वरना व्यक्ति को अशुभ परिणामों का सामना करना पड़ता है। जानें क्या मेष राशि के लोग हीरा धारण कर सकते हैं-

मेष राशि वाले धारण कर सकते हैं हीरा- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि के जातकों के लिए हीरा शुभ रत्न माना गया है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, मेष राशि वालों के हीरा पहनने से हर तरह के दोष खत्म होते हैं। हीरा धारण करने से मेष राशि वालों को आर्थिक संपन्नता व करियर में सफलता मिलती है।

मिलती है ऊर्जा- हीरा धारण करने से मेष राशि वालों को एनर्जी मिलती है। मेष राशि के स्वामी मंगल हैं। हीरे के अलावा मेष राशि के लोग ब्लड स्टोन, नीलम, पुखराज और मणि भी धारण कर सकते हैं।

मूंगा रत्न भी होता है शुभ- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष राशि वालों के लिए मूंगा रत्न बहुत शुभ होता है। मान्यता है कि मूंगा रत्न धारण करने से मेष राशि वालों को धन-संपदा व वैभव मिलता है। रिश्तों में सुधार होता है और सेहत भी अच्छी रहती है।

किस अंगुली में पहनें मूंगा- मेष राशि वालों को दाएं हाथ की तर्जनी या कनिष्ठा अंगुली में लाल रंग का मूंगा रत्न धारण करना चाहिए। मेष राशि वालों के लिए मंगलवार के दिन मूंगा पहनना शुभ माना गया है। मूंगा धारण करने से मंगल ग्रह का शुभ प्रभाव पड़ता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें