Gemstone:सुख-शांति और पॉजिटिविटी के लिए धारण करें इन चार में से कोई 1 रत्न
- Gemstone: रत्न ज्योतिष शास्त्र में सुख-समृद्धि और शांति के लिए कुछ विशेष रत्नों को धारण करना लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि इससे हर कष्ट और बाधा दूर होती है और जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
Gemstone: रत्न ज्योतिष में नई शुरुआत और खुशहाल जीवन के लिए कुछ रत्न जैसे क्वार्ट्ज, एमेथिस्ट, सिट्रीन और मूनस्टोन समेत कई रत्नों को धारण करना लाभकारी माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, इन रत्नों को पहनने से ऊर्जा और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। जीवन में संतुलन बना रहता है और व्यक्ति चुनौतियों को पार करने में सक्षम होता है। अगर आपभी अपने जीवन में नई शुरुआत करना चाहते हैं, तो कुछ रत्नों को धारण कर सकते हैं। हालांकि, ज्योतिषीय सलाह लिए बिना कोई रत्न नहीं धारण करना चाहिए। आइए जानते हैं सुख-शांति और खुशहाली के लिए पहने जाने वाले रत्नों के बारे में...
सुख-शांति और पॉजिटिविटी के लिए रत्न
क्लियर क्वार्ट्ज : लाइफ की नेगेटिविटी और मानसिक तनाव को दूर करने लिए क्लियर क्वार्ट्ज स्टोन धारण करना लाभकारी माना गया है। मान्यता है कि यह रत्न मन को सुख-शांति प्रदान करता है। इसे अभिमंत्रित करके पहना जा सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि और धन लाभ के लिए प्रभावशाली माना जाता है। माला और ब्रेसलेट के रूप में भी इसे पहना जा सकता है।
एमेथिस्ट : तनाव और मानसिक शांति के लिए एमेथिस्ट रत्न को पहनना सबसे लाभकारी माना जाता है। नई शुरुआत और सुख-शांति के लिए यह रत्न विशेष रूप से लाभ प्रदान कर सकता है। ऐसी मान्यता है कि सही तरीके से ज्योतिषीय सलाह लेकर एमेथिस्ट पहनने से सुख-समृद्धि, धन,ऐश्वर्य और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है।
सिट्रीन : जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और सुख-समृद्धि के आगमन के लिए सिट्रीन रत्न भी पहन सकते हैं। मान्यताओं के अनुसार, इस रत्न को पहनने से मोटिवेशन और सफलता की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि यह रत्न जीवन की बाधाओं को दूर करने और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभ होता है। इस रत्न को पहनने से जीवन में भौतिक सुख-सुविधाओं की कमी नहीं रहती है।
मूनस्टोन :नई शुरुआत और सकारात्मक ऊर्जा के लिए मूनस्टोन रत्न को पहनना भी कल्याणकारी माना जाता है। मान्यता है कि मूनस्टोन पहनने से कुंडली में चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है। जिन लोगों को आत्मविश्वास कमजोर होने के साथ मानसिक तनाव का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे जातक ज्योतिषीय सलाह लेकर मूनस्टोन रत्न पहन सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।