मिथुन राशिफल 19 सितंबर: कई स्रोतों से पास आएगा धन, आज लें महत्वपूर्ण आर्थिक फैसला
- Gemini Horoscope Today mithun rashi rashifal 19 September 2024: मिथुन राशि राशि चक्र की तीसरी राशि है। जिन जातकों के जन्म समय में चन्द्रमा मिथुन राशि में गोचर कर रहा होता है, उनकी राशि मिथुन मानी जाती है।
मिथुन राशिफल 19 सितंबर 2024: लव रिलेशनशिप आज प्रोडक्टिव रहेंगे और आप आत्मविश्वास से नए टास्क भी ले सकते हैं। आर्थिक लेन-देन पर उचित ध्यान देने की जरूरत है। सेहत नॉर्मल है। अपने लवर से खुलकर बात करें और अपनी भावनाओं को बिना शर्त जाहिर करें। ऑफिस में हर मुद्दे को पॉजिटिव सोच के साथ हैंडल करें। पैसों को मैनेज करते समय सतर्क रहें। सेहत से जुड़ी कोई बड़ी समस्या भी आपको परेशान नहीं करेगी।
मिथुन लव राशिफल- लव लाइफ में आपका रवैया महत्वपूर्ण है। अपने लवर के साथ समय बिताते समय सौम्य और संयत रहें। ईगो से जुड़ी बातचीत में न पड़ें जिससे पार्टनर की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। आपके माता-पिता लव अफेयर को अप्रूव करेंगे और आप भविष्य के बारे में फैसला लेने के लिए एक रोमांटिक डिनर की प्लानिंग भी बना सकते हैं। आज लवर को गिफ्ट देकर सरप्राइज कर सकते हैं। कुछ फीमेल अपने पुराने लव अफेयर में लौट जाएंगी, हालांकि इसका असर मौजूदा रिश्ते पर न पड़ने दें।
मिथुन करियर राशिफल- आज आपको क्लाइंट को संभालने में परेशानी हो सकती है। आपको किसी प्रोजेक्ट पर दोबारा काम करने की जरूरत हो सकती है या उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए रणनीति पर दोबारा विचार भी करना पड़ सकता है। सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े कुछ लोगों का शेड्यूल बिजी रहेगा और वे ट्रैवल भी करेंगे। आपका एटीट्यूड आपकी परफॉर्मेंस के बारे में बताएगा और मैनेजमेंट संतुष्ट होगा। बिजनेसमैन नई डील पर साइन करने के लिए उत्साहित होंगे लेकिन अंतिम फैसला लेने से पहले एक या दो दिन इंतजार करना बुद्धिमानी होगी।
मिथुन आर्थिक राशिफल- महत्वपूर्ण आर्थिक फैसला लें क्योंकि वित्तीय स्थिति इसकी इजाजत देती है। कई स्रोतों से धन का आगमन होगा। उचित आर्थिक मैनेजमेंट के लिए आप किसी एक्सपर्ट की हेल्प ले सकते हैं। महिलाओं को संपत्ति विरासत में मिलेगी या वे सभी पेंडिंग बकाया चुकाने में भी सक्षम होंगी। बिजनेसमैन को नए पार्टनरशिप एग्रीमेंट करने के लिए एक-दो दिन का इंतजार करना चाहिए।
मिथुन सेहत राशिफल- सौभाग्य से सेहत अच्छी स्थिति में रहेगी। मानसिक रूप से हेल्दी लाइफ के लिए परिवार के सदस्यों के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखें। हेल्दी डाइट का सेवन करके हेल्दी रहें जिसमें कम चीनी, ज्यादा सब्जियां शामिल हैं। प्रेग्नेंट लेडीजों को एडवेंचर एक्टिविटीज से बचना चाहिए। बड़े बुजुर्गों को भारी वस्तुएं उठाते समय सतर्क रहना चाहिए।
डॉ. जे.एन. पांडेय
वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ
ई-मेल: djnpandey@gmail.com
फ़ोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।