Hindi Newsधर्म न्यूज़Gemini Health Horoscope 2025 Rashifal Mithun Rashi

Gemini Health Horoscope: मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2025? पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल

  • Gemini Health Horoscope 2025: साल के शुरुआती महीनों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है। वहीं, साल के अंत तक आप काफी मजबूत और एनर्जेटिक महसूस करेंगे। जानें, 2025 के लिए आपका सेहत मंत्र क्या रहेगा-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, डॉ. जे.एन. पांडेयSun, 22 Dec 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

Gemini Health Horoscope 2025, स्वास्थ्य राशिफल : 2025 का साल मिथुन राशि वालों के लिए सेहत के मामले में खास रहेगा। शनि और गुरु के गोचर के प्रभाव से उतार-चढ़ाव होंगे। साल के शुरुआती महीनों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत हो सकती है, जबकि साल के मध्य में राहत मिलने की संभावना है। हेल्दी लाइफस्टाइल बनाना और छोटी-छोटी दिक्कतों को समय रहते दूर करना आने वाले साल को हेल्दी बनाए रखेगा। जानें, मिथुन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2025-

ये भी पढ़ें:सिंह राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 2025? पढ़ें स्वास्थ्य राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल (जनवरी-मार्च 2025): 12वें भाव में गुरु ग्रह के प्रभाव से एनर्जी लेवल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। साथ ही हेल्थ केयर या स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर खर्च बढ़ सकते हैं। अगर आप जरूरत से ज्यादा काम करते हैं तो ये समय तनाव या नींद से संबंधित समस्या दे सकता है। रोज मेडिटेट करें। हेल्दी डाइट लें और बिजी शेड्यूल के दौरान से छोटे-छोटे ब्रेक आपको हेल्दी रख सकते हैं। अपनी इम्यूनिटी के बारे में सतर्क रहें।

स्वास्थ्य राशिफल (अप्रैल-जून 2025): मई में गुरु के पहले भाव में जाने से यह समय नई एनर्जी लेकर आएगा। आप अपने स्टैमिना और सम्पूर्ण स्वास्थ्य में सुधार देख सकते हैं। हालांकि, शनि के 10वें भाव में होने से कभी-कभी काम से जुड़ी थकान हो सकती है। संतुलन बहुत जरूरी है। ध्यान रखें कि आप अपने प्रोफेशनल गोल्स पूरे करने के चक्कर में नींद पूरी करना न भूलें। नियमित फिटनेस रूटीन आपको मानसिक और शारीरिक रूप से दुरुस्त बनाए रखेगा।

ये भी पढ़ें:22-28 दिसंबर का सप्ताह 1-9 मूलांक के लिए कैसा रहेगा, पढें अंक राशिफल

स्वास्थ्य राशिफल (जुलाई-सितंबर 2025): इन 3 महीनों के दौरान, आप काफी मजबूत और एनर्जेटिक महसूस करेंगे। आपकी राशि में गुरु ग्रह की स्थिति आपके स्वास्थ्य को बढ़ावा देती रहेगी, लेकिन बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंस के कारण आप छोटी-मोटी स्वास्थ्य संबंधी प्रॉब्लम्स को नजरअंदाज कर सकते हैं। फाइबर से भरपूर फूड्स को शामिल करके अपने पाचन स्वास्थ्य पर ध्यान दें। नियमित रूप से पानी पीना और हेल्दी खाना संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगा। फिटनेस एक्टिविटी के दौरान बहुत ज्यादा मेहनत करने से बचें।

स्वास्थ्य राशिफल (अक्टूबर-दिसंबर 2025): जैसे-जैसे साल खत्म होगा, हेल्थ स्टेबल होती जाएगी। 10वें भाव में शनि के होने से कार्यभार या जिम्मेदारियों के कारण मानसिक तनाव हो सकता है। मौसमी बदलाव जैसे कि मामूली सर्दी-जुकाम या एलर्जी भी हो सकती है। इसलिए खुद की देखभाल जरूरी है। अपनी हॉबी और आराम करने के लिए समय निकालें। इससे आपका मूड भी बेहतर होगा और मेंटल हेल्थ भी अच्छी रहेगी। इस साल को पॉजिटिव तरीके से पार करने के लिए खुद की देखभाल को प्राथमिकता दें।

2025 का सेहत मंत्र: फ्यूचर में खुद को हेल्दी रखने के लिए आज से ही छोटी-छोटी स्वास्थ्य आदतों को प्राथमिकता देना शुरू करें।

डॉ. जे.एन. पांडेय

वैदिक ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ

ई-मेल:djnpandey@gmail.com

फोन: 91-9811107060 (केवल व्हाट्सएप)

अगला लेखऐप पर पढ़ें