Hindi Newsधर्म न्यूज़For how many days should Rakhi be tied? While taking off Rakhi, keep in mind the auspicious time

कितने दिन तक राखी बांधनी चाहिए? राखी उतारते समय जरूर रखें मुहूर्त का ध्यान

  • साल में 1 बार पूर्णिमा तिथि पर भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी सजती है। कभी भी राखी नहीं उतारनी चाहिए। मान्यताओं के अनुसार राखी उतारते समय भी मुहूर्त का खास ख्याल रखना चाहिए।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 12:18 PM
share Share
Follow Us on

19 अगस्त, सावन के सोमवार के दिन राखी का त्योहार हर भाई-बहन मनाएंगे। रक्षा बंधन का ये पर्व भाई-बहन के बीच के अटूट प्रेम का पर्व है। साल में 1 बार पूर्णिमा तिथि पर भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी सजती है। कहा जाता है की कम से कम 7 दिन तक भाइयों को राखी नहीं उतारनी चाहिए। मान्यताओं के अनुसार राखी उतारते समय भी मुहूर्त का खास ख्याल रखना चाहिए। न तो राखी तुरंत उटार्नी चाहिए और न ही ज्यादा महीनों तक बांधी रखनी चाहिए। आइए जानते हैं राखी भाइयों को कब उतारनी चाहिए-

राखी उतारने का मुहूर्त

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, कोई भी शुभ काम शुरू करने से पहले शुभ दिन, शुभ मुहूर्त और दिशा देखी जाती है। वहीं, रक्षाबंधन त्यौहार के दिन राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त और सही दिशा का ध्यान भी रखना जरूरी है। यह ही नहीं राखी उतारते समय भी मुहूर्त देखा जाता है। हमेशा शुभ मुहूर्त में ही रक्षाबंधन पर बांधी गयी राखी को उतरना चाहिए। भाई की कलाई पर ज्यादा दिनों तक राखी बंधी रहने से अशुद्ध हो सकती है, जिसका नेगेटिव प्रभाव भाई पर पड़ सकता है। जहां राखी को कुछ दिनों तक कलाई पर रखना जरूरी माना जाता है। वहीं, इसे बहुत ज्यादा दिनों तक भी नहीं बांधे रखना चाहिए। इसलिए सितंबर के महीने की पूर्णिमा तिथि या गणेश चतुर्थी का दिन राखी उतारने के लिए शुभ माना जाता है। अगर आप ज्यादा समय तक अपनी कलाई पर राखी को नहीं बांधे रखना चाहते हैं तो एक हफ्ते बाद कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भी राखी उतारी जा सकती है।

दिशा का रखें खास ध्यान

रक्षा बंधन के दिन राखी बांधते समय दिशा का ध्यान रखना बेहद ही महत्वपूर्ण माना जाता है। माना जाता है राखी बंधवाते समय भाई का मुख उत्तर-पूर्व दिशा में होना चाहिए। वहीं, भाइयों को राखी बांधते समय बहनों का मुख पश्चिम की दिशा में होना चाहिए। 

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें