Fengshui : घर के दरवाजे कैसे होने चाहिए? जानें फेंगशुई के नियम
- Fengshui for door : फेंगशुई के अनुसार, घर के दरवाजे का चुनाव करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। कहा जाता है कि ऐसा करके जीवन में सफलता और तरक्की हासिल की जा सकती है।
Fengshui Tips for Door : फेंगशुई के अनुसार, घर के दरवाजों का चुनाव करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखकर जीवन में उन्नति, सफलता और प्रगति को प्राप्त किया जा सकता है। ऑफिस या घर के दरवाजे में किसी तरह से अवरोध उत्पन्न होने पर जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यह भी मान्यता है कि गलत दिशा में दरवाजे होने पर भी जीवन पर अशुभ प्रभाव पड़ सकता है। फेंगशुई में कुछ दिशाओं में दरवाजे का होना हानिकारक माना गया है। आइए फेंगशुई के नियमों के अनुसार जानते हैं कैसा होना चाहिए घर का दरवाजा?
फेंगशुई के नियम :
फेंगशुई के अनुसार, कमरे का दरवाजा बीच में न होकर कोने में होना चाहिए।
दरवाजे के सामने किसी भी तरह का अवरोध जैसे लंबे कॉरिडोर, पिलर या खुले हुए बीम होना अशुभ माना गया है।
फेंगशुई के नियमों के अनुसार, घर के दरवाजों पर पारदर्शी शीशा नहीं लगाना चाहिए।
घर की पूर्व दिशा में भूरे रंग का दरवाजा, पश्चिम दिशा में स्थित दरवाजे का रंग सफेद, उत्तर दिशा में मौजूद दरवाजे का रंग काला और दक्षिण दिशा के दरवाजे का रंग नारंगी होना उचित माना गया है।
फेंगशुई के अनुसार, घर में अगर स्लाइडिंग दरवाजा हो, तो इस बात का ध्यान रखें कि दरवाजा बाहर की ओर न खुलता हो।
फेंगशुई में दरवाजे के दोनों तरफ खिड़कियों को होना शुभ नहीं माना गया है। कहा जाता है कि इससे आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ता है।
अगर घर के दरवाजे के दोनों तरफ खिड़कियां हैं, तो इस दोष से छुटकारा पाने के लिए अपनी खिड़की के चौखट पर घोल पत्ते पौधे का गमला रख सकते हैं या फिर पौधे को गमले में टांगकर भी रख सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।