FengShui: घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के लिए करें ये फेंगशुई उपाय
- Feng Shui Tips for home : हो सकता है यह आपके घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी के कारण आपको काम में सफलता हासिल न हो पा रही हो। या बार-बार तबीयत बिगड़ रही हो! जानें, घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के कुछ कारगर व आसान उपाय-
FengShui: कई बार लाख कोशिशों के बावजूद काम में सफलता हासिल नहीं होती है। मन बुझा-बुझा सा रहता है और सेहत भी नासाज रहती है। हो सकता है यह आपके घर में मौजूद नेगेटिव एनर्जी का प्रभाव हो। घर की एनर्जी का असर जीवन पर भी देखा जा सकता है। आइए फेंगशुई शास्त्र के अनुसार जानते हैं, घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के कुछ आसान उपाय-
घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने के लिए करें ये उपाय
फव्वारा- फेंग शुई विद्या के अनुसार, घर में पानी का फव्वारा रखना बेहद शुभ माना जाता है। पानी का फव्वारा रखने से घर में एनर्जी को बैलेंस करने मे मदद मिलती है। बस ध्यान रखें फव्वारे का पानी साफ व बेहता रहे। इससे नेगेटिव एनर्जी दूर हो सकती है। इसे उत्तर दिशा में रखें।
चीनी सिक्के- फेंग शुई विद्या में चीनी सिक्कों का काफी महत्व है। माना जाता है इन सिक्कों को लाल रंग के कपड़ें में बांधकर टांगने से नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है।
जेड प्लांट- जेड प्लांट काफी लकी माना जाता है। मान्यता है इस पौधे को घर के एन्ट्रेंस पर रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और नेगेटिव एनर्जी दूर होती है। न केवल ये पौधा ऑक्सीजन बढ़ाएगा बल्कि सुख-समृद्धि में वृद्धि भी करेगा।
फिश एक्वेरियम- अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर हैं तो अपने घर में फिश एक्वेरियम ले आएं। घर में फिश एक्वेरियम रखने से पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है साथ ही धन से जुड़ी दिक्कतें भी कम होने लगती हैं।
फेंगशुई मेंढक- फेंगशुई विद्या के अनुसार, घर में तीन टांगों वाला मेंढक रखना बेहद शुभ माना जाता है। घर में तीन टांगों वाला मेंढक रखने से घर की समृद्धि बरकरार रहती है। ज्यादातर मेन डोर के सामने फेंगशुई मेंढक को रखना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें की मेंढक का मुख घर की ओर हो। यह धन को आकर्षित करने के लिए शुभ माना जाता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।