Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Feng Shui Tips Doing these 5 measures will attract money and luck will be on your side

फेंगशुई टिप्स: इन 5 उपायों को करने से खींचा चला आएगा पैसा, मिलेगा भाग्य का साथ

  • Feng Shui Tips: चीनी शास्त्र फेंगशुई में आर्थिक संपन्नता या उन्नति के कई उपाय बताए गए हैं। मान्यता है कि इन उपायों को करने से व्यक्ति को आर्थिक खुशहाली मिलती है। आप भी जानें-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 Aug 2024 07:38 AM
share Share

Fengshui Tips: मनुष्य एक ऐसा प्राणी है, जिसकी लालसा समय के साथ बढ़ती रहती है। हर व्यक्ति जीवन में तरक्की, कारोबार में वृद्धि और सुख-संपदा में बढ़ोतरी की इच्छा रखता है। लेकिन कई बार कुछ कारणों से व्यक्ति को आर्थिक संपन्नता या सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त नहीं हो पाती है। फेंगशुई में आर्थिक उन्नति, भाग्य व खुशहाली की प्राप्ति के लिए कई उपाय बताए हैं, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है। फेंगशुई से जुड़े इन आसान उपायों से बदल सकती है जिंदगी-

1. फेंगशुई के अनुसार, घर की नेगेटिव एनर्जी को दूर करने के लिए पूर्व दिशा में मिट्टी के एक छोटे बर्तन में नमक भरकर रखना लाभकारी होता है। कहा जाता है कि नमक घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेता है और घर के हालात बदलने लगते हैं।

2. फेंगशुई के अनुसार, बाथरूम में बाल्टी कभी भी खाली नहीं रखनी चाहिए। उसमें पानी हमेशा भरा होना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने मानसिक तनाव दूर होता है और जीवन में खुशहाली आती है।

3. अगर आप कड़ी मेहनत के बाद भी आर्थिक सफलता हासिल नहीं कर पा रहे हैं या इनकम के सभी साधन बंद होते नजर आने लगे तो तीन रंगों वाले मेंढक जिसके मुंह में सिक्का लगा हो, उसे अपने घर पर रखें। कहते हैं कि ऐसा करने से भाग्य चमकता है और आर्थिक स्थिति अच्छी होती है।

4. घर के मेनगेट पर नोकदार या कांटेदार पौधे नहीं लगाने चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में कलह का मौहाल रहता है और नेगेटिविटी बढ़ती है। कहते हैं इस चीज का प्रभाव कारोबार पर भी पड़ता है।

5. बाथरूम के एक कोने में एक कटोरी में खड़ा नमक या फिटकरी भरकर रखना चाहिए। इसे समय-समय पर बदलते रहें। मान्यता है कि ऐसा करने से नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है और घर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस उपाय को करने से जीवन में धन-धान्य बढ़ता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें