Hindi Newsधर्म न्यूज़Feng Shui for drawing room to increase positivity in life

Feng Shui : फेंगशुई के अनुसार घर का ड्राइंग रूम कैसा होना चाहिए? जानिए

  • Feng Shui Tips : जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए फेंगशुई से जुड़े कुछ टिप्स बहुत लाभकारी माने गए हैं। फेंगशुई के अनुसार, ड्राइंग रूम से जुड़े कुछ वास्तु टिप्स जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Nov 2024 03:56 PM
share Share

Feng Shui Tips : जीवन में सुख-शांति और खुशहाली के लिए जिस तरह वास्तु के नियमों का पालन करना अनिवार्य माना गया है। वैसे ही लाइफ में पॉजिटिविटी बढ़ाने और बाधाओं को कम करने के लिए फेंगशुई की कुछ बातों को ध्यान रखना बेहद महत्वपूर्ण माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए घर के ड्राइंग रूम का कलर,सजावट, सोफा का स्थान समेत कुछ खास चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और पारिवारिक जीवन में खुशहाली का माहौल रहता है। आइए जानते हैं कि फेंगशुई के अनुसार ड्राइंग रूम कैसा होना चाहिए?

ड्राइंग रूम के लिए फेंगशुई टिप्स :

फेंगशुई के अनुसार, ड्राइंग रूम में इस बात दा ध्यान रखना चाहिए कि यहां ज्यादा शोरगुल नहीं होना चाहिए।

ड्राइंग रूम में कमरे के बीचो-बीचे में कुर्सी नहीं रखना चाहिए। इससे बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसलिए ड्राइंग में बीच का स्थान खाली रखना चाहिए।

फेंगशुई के अनुसार,सोफे को दरवाजे के ठीक सामने रखना चाहिए, ताकि उस पर बैठने वाले व्यक्ति को दरवाजा साफ दिखाई दे। अगर ऐसा संभव नहीं है, तो दरवाजे के विपरीत दिशा में एक शीशा लगा देना चाहिए। जिससे दरवाजा साफ दिखाई दे सके।

इस कमरे में ज्यादातर हल्के रंग के परदों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा रोशनी कमरे के अंदर आ सके।

ड्राइंग रूम में शीशा और पौधों को सही ढंग से सजाकर रखना चाहिए। इस कमरे में नरम सोफाल और उसके मैचिंग के कुशन रखना चाहिए।

गहरे रंग के सोफे पर हल्के रंग के कुशन का उपयोग करें।

अगर ड्राइंग रूम उत्तर-पूर्व दिशा में हैं, तो इस कमरे में नीरे रंग का इस्तेमाल अधिक करना चाहिए। साथ ही कमरे की खिड़कियां बड़ी होनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें