Hindi Newsधर्म न्यूज़Feng Shui: Decorate your living room with these 5 things your good luck will increase

फेंगशुई: 5 चीजों से सजाएं अपना लिविंग रूम, बढ़ेगा गुड लक

  • Feng Shui: फेंग शुई शास्त्र में कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है, जो न केवल गुड लक ला सकती हैं बल्कि आपके घर को एस्थेटिक भी बना सकती हैं। कुछ उपायों को आजमाकर आप पॉजिटिव एनर्जी व गुड लक अट्रैक्ट कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 11:29 PM
share Share
Follow Us on

Feng Shui: फेंग शुई शास्त्र एक तरह का वास्तु शास्त्र है, जो दो शब्दों से मिलकर बना है। फेंग शुई शास्त्र में कुछ ऐसी वस्तुओं के बारे में बताया गया है, जो न केवल गुड लक ला सकती हैं बल्कि आपके घर को एस्थेटिक भी बना सकती हैं। फेंग शुई शास्त्र में बताए गए कुछ उपायों को आजमाकर आप पॉजिटिव एनर्जी व गुड लक अट्रैक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं फेंगशुई शास्त्र में बताई गयी कुछ ऐसी चीजें जो आपके लिविंग रूम की सुंदरता बढ़ाने के साथ गुड लक भी बनाए रखेंगी-

5 चीजों से सजाएं अपना लिविंग रूम, बढ़ेगा गुड लक

पीस लिली- अपना लिविंग रूम एस्थेटिक बनाए रखने के लिए आपको पीस लिली लगाना चाहिए। पीस लिली इंडोर प्लांट है, जिसे रखने से सुख-समृद्धि बनी रहती है और तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं।

फिश एक्वेरियम- अगर आपकी सिचूऐशन आर्थिक रूप से कमजोर है तो अपने घर में फिश एक्वेरियम ले आएं। घर में फिश एक्वेरियम रखने से लिविंग रूम को एस्थेटिक बनाए रखने के साथ गुड लक भी बना रहेगा।

बैंबू ट्री- बांस का पौधा घर के लिए बेहद ही लकी माना जाता है। लिविंग रूम में पूरब की दिशा में बैंबू ट्री लगाने से परिवार के सभी सदस्यों का स्वास्थ्य अच्छा रहता है। अपने लिविंग रूम में बैंबू ट्री लगाने से परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है और रूम को एस्थेटिक लुक भी दे सकते हैं।

लाफिंग बुद्धा- अपने लिविंग रूम को एस्थेटिक लुक देने के लिए आपको लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए। दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा के स्टैच्यू को अपने लिविंग रूम में लगाने से गुड लक बना रहता है और तरक्की के मार्ग भी खुलते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें