Venus Transit: 18 सितंबर को शुक्र का तुला गोचर: पंडित जी जानें मानव जीवन पर इसका प्रभाव
- Shukra Gochar 18 September 2024 Impact: शुक्र करीब एक साल बाद अपनी स्वराशि तुला में गोचर करेंगे। 18 सितंबर 2024 को होने वाला तुला गोचर मानव जीवन को सकारात्मक फल प्रदान करेगा। जानें पंडित जी से शुक्र गोचर का मानव जीवन पर प्रभाव-
Shukra Gochar 18 September 2024 Effect: 18 सितंबर 2024, बुधवार का दिन धार्मिक दृष्टि से खास है। इस दिन कई धार्मिक घटनाएं घटित होंगी। 18 सितंबर को साल का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा, इस दिन पितृ पक्ष का पहला दिन भी है और साथ ही धन-संपदा, ऐश्वर्य व वैभव के कारक शुक्र करीब एक साल बाद अपनी स्वराशि तुला में प्रवेश करेंगे। शुक्र का तुला गोचर देश-दुनिया के साथ मानव जीवन पर प्रभाव डालेगा। ज्योतिषाचार्य नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, शुक्र का तुला गोचर जनमानस के लिए अच्छा रहने वाला है।
जानें शुक्र गोचर का मानव जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव-
पंडित नरेंद्र उपाध्याय के अनुसार, शुक्र का अपनी राशि में गोचर शुभ या सुखद संकेत है। यह मानव जीवन के लिए लाभकारी रहने वाला है। शुक्र गोचर वैवाहिक जीवन या शादीशुदा जिंदगी में शुभ फल प्रदान करेगा। जो व्यक्ति हार्मोनल परेशानियों से जूझ रहे हैं उनके लिए यह गोचर अच्छा रहेगा। गोचर काल में मानसिक स्थिति को लाभ होगा। व्यक्तिगत रिश्तों के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है। प्रेमी-प्रेमिका के लिए अच्छा समय और पति-पत्नी के रिश्ते में शुक्र गोचर से सुधार होगा।
शुक्र गोचर का समय- शुक्र 18 सितंबर 2024, बुधवार को दोपहर 02 बजकर 04 मिनट पर तुला राशि में प्रवेश करेंगे। फिर 13 अक्टूबर 2024, रविवार को शुक्र सुबह 06 बजकर 08 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश कर जाएंगे।
शुक्र गोचर से पहले लगेगा चंद्र ग्रहण- 18 सितंबर को पितृ पक्ष प्रारंभ हो रहे हैं जो कि 2 अक्टूबर तक रहेंगे। इस दिन भारतीय समयानुसार सुबह 06 बजकर 11 मिनट पर साल का आखिरी व दूसरा चंद्र ग्रहण प्रारंभ होगा, जो कि सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर समाप्त होगा। यह चंद्र ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा, जिसके कारण देश में सूतक काल के नियम मान्य नहीं होंगे।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।