Hindi Newsधर्म न्यूज़Durga Ashtami Wishes Quotes SMS Messages Shayari

Happy Durga Ashtami Wishes: इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

  • 11 अक्टूबर को नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस तिथि को दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है। अपनों की शुभकामान संदेशों के जरिए इस दिन की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Oct 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on

11 अक्टूबर को नवरात्रि की अष्टमी तिथि है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर मां के अष्टम स्वरूप मां महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है। इस तिथि को दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है। दुर्गा अष्टमी का विशेष महत्व होता है। इस पावन दिन कन्या पूजन भी किया जाता है। अपनों की शुभकामान संदेशों के जरिए इस दिन की शुभकामनाएं भी दी जाती हैं। आप इन खूबसूरत संदेशों के जरिए भी अपनों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं...

लक्ष्मी का निवास हो

मां दुर्गा के आशीर्वाद से

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

जब संकट कोई आए,तू ले मईया का नाम,

तेरे पुरण होंगे काम,

जब व्याकुल मन घबराए,

तू ले मैया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

मिलता है सच्चा सुख केवल,

मैया तुम्हारे चरणों में,

यह विनती है हर पल मैया,

रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

मैया बुलाले नवराते में,

नाचेंगे हम सब जगराते में,

मां की मूरत बस गई आंखो में,

नाचेंगे हम सब जगराते में।।

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

चलते चलते राह में भटके,

काम कोई जब तेरा अटके,

हर दुःख का यही उपाय,

तू ले मईया का नाम,

तेरे पूर्ण होंगे काम।।

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

तेरी कृपा से मैया,

हर काम हो गया,

काम तूने किया,

मेरा नाम हो गया।।

दुर्गाष्टमी 2024 की शुभकामनाएं

चारों ओर है छाया अंधेरा

कर दे मां रोशन जीवन मेरा।

तुझ बिन कौन है यहां मेरा

तू जो आए सामने हो जाए सवेरा

हैप्पी महाष्टमी 2024

कुमकुम भरे कदमों से आएं मां दुर्गा आपके द्वार

सुख संपत्ति मिले आपको अपार

मेरी ओर से महाष्टमी की शुभकामनाएं करें स्वीकार

हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे

दिल में सदा तू भक्ति दे

करूं पूजा तेरी मैं हर दम

सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

हे मां तुमसे विश्वास न उठने देना

तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं

चारो ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊ

बन के रोशनी तुम राह दिखा देना

Happy Durga Ashtami 2024

अगला लेखऐप पर पढ़ें