Durga Ashtami Wishes: दुर्गा अष्टमी पर अपनों को भेजें माता की भक्ति भरे बेस्ट मैसेज, फोटो व शुभकामनाएं
- Durga Ashtami Wishes in Hindi: शुक्रवार के दिन दुर्गा अष्टमी का व्रत रख मां की आराधना की जाएगी। अपने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को इन शुभकामनाओं संग दुर्गा अष्टमी की हार्दिक बधाई दें, बोलें- जय माता दी!
Durga Ashtami Wishes in Hindi: इस साल के शारदीय नवरात्रि की अष्टमी 11 अक्टूबर को पड़ रही है। दुर्गा अष्टमी के दिन मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन व्रत रख मां की उपासना करने से सुख-सौभाग्य बढ़ता है। ऐसे में शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के दिन मां दुर्गा की भक्ति भरे इन शुभकामना संदेशों के जरिए अपने करीबियों को अष्टमी की बधाई दें।
दुर्गा अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
'ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै'
दुर्गा अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
दुर्गा अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
खुशियों का माहौल,
घर-घर में मां दुर्गा का हो आशीर्वाद,
शारदीय अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
जब बढ़ जाता है पाप!
पैदा होते हैं असुर!
तब मां भगवती आती हैं!
अवतार ले इस पृथ्वी को अधर्म से बचाती हैं!
इस नवरात्रि आएंगी!
महिषासुर का अस्तित्व मिटाएंगी!
अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मां दुर्गा के 9 स्वरूप आपके साथ हों,
आप उल्लास से भरपूर हों,
मुसीबतें आपसे आंखें चुराए
शारदीय अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
दुर्गा अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
इस दुर्गा अष्टमी से,
खुशियों से भर जाए आपका घर-संसार,
माता के आशीर्वाद से खिल उठे मन,
और बढ़ता जाए आपका धन!
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
मैया रौशन कर दे जीवन मेरा,
आप बिन कोई नहीं मेरा,
आप जो आएं सामने हो जाए सवेरा
दुर्गा अष्टमी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
यह विनती है हर पल मैया,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में...
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं
मां भरती झोली खाली,
मां अम्बे वैष्णों वाली,
मां संकट हरने वाली,
मां विपदा हरने वाली,
मां के सभी भक्तों को
दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं
जब भी मुश्किल कोई आए,
तू ले मां दुर्गा का नाम,
पूरे होंगे सारे काम,
जब मन घबराए,
तू ले मां दुर्गा का नाम,
पूरे होंगे सारे काम…
दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।