Hindi Newsधर्म न्यूज़Diwali Lakshmi Pujan: Should not give these things to anyone before diwali Lakshmi ganesh puja

Diwali Lakshmi Pujan today: दिवाली लक्ष्मी पूजन से पहले और बाद किसी को भूलकर भी न दें ये चीजें

  • Diwali Lakshmi Pujan donts today दिवाली पर मां लक्ष्मी के आगमन और स्वागत के लिए लोग महीनों पहले से तैयारी में जुट जाते हैं। घरों की सफाई कर कार्तिक मास की अमावस्या को मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन किया जाता है। इस दिन शाम को पूजन के बाद और पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 02:03 PM
share Share

Diwali Lakshmi Pujan donts दिवाली पर मां लक्ष्मी के आगमन और स्वागत के लिए लोग महीनों पहले से तैयारी में जुट जाते हैं। घरों की सफाई कर कार्तिक मास की अमावस्या को मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन किया जाता है। इस बार दिवाली की तिथि पर कंफ्यूजन है। पंचांग भेद होने के कारण दिवाली कोई 31 अक्टूबर तो कोई 1 नवंबर की दिवाली मना रहा है। अमावस्या तिथि में प्रदोष काल 31 अक्टूबर को मिल रहा है। इस दिन शाम को पूजन के बाद और पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

दिवाली के दिन शाम को किसी को भी दूध, दही और इससे बनी चीजें नहीं देनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन दूध ,दही और इससे बनी चीजें देने से घर की बरकत चली जाती है। दिवाली के बाद भी कभी भी शाम के समय दूध का दान नहीं करना चाहिए।

दिवाली पर नमक किसी को दान में नहीं देना चाहिए, ऐसा कहा जाता है कि ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, नमक का संबंध शुक्र और चंद्रमा ग्रह से है, इसलिए इसे भी दिवाली के दिन नहीं देना चाहिए, इससेऐश्वर्य के कारक ग्रह शुक्र खराब होते हैं।

हल्दी का इस्तेमाल शुभ कार्यों में होता है और इसका संबंध गुरु ग्रह से है, इसलिए हल्दी का दान देने से इस दिन गुरु ग्रह खराब होते हैं, जो हमारे जीवन में धन का कारक माने जाते है।

चीनी
दिवाली के दिन किसी को भी शाम को चीनी दान नहीं करनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन चीनी दान करने से मां लक्ष्मी का स्थाी वास नहीं होता, दरअसल चीनी गन्ने से बनी होता है और गन्ना मां लक्ष्मी को प्रिय है। इसलिए इस दिन चीनी का दान भी नहीं करना चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें